Mahatrai Vandan Yojna: सरकार के 3 मंत्रियों की संयुक्‍त प्रेसवार्ता: ओपी, जायसवाल और लक्ष्‍मी ने मोदी के इस गारंटी को लेकर दी मीडिया को बड़ी जानकारी

Mahatrai Vandan Yojna: छत्‍तीसगढ़ के विष्‍णुदेव साय सरकार के 3 मंत्रियों ने एक साथ प्रेसवार्ता ली। बताया कि सरकार मोदी की एक और गारंटी पूरी करने जा रही है।

Update: 2024-03-09 12:50 GMT

Mahatrai Vandan Yojna: रायपुर। विष्‍णुदेव साय सरकार के 3 मंत्रियों ने आज संयुक्‍त प्रेसवार्ता ली। साय सरकार के गठन के बाद यह पहला मौका था जब राज्‍य सरकार के तीन-तीन मंत्रियों ने संयुक्‍त रुप से प्रेसवार्ता को संबोधित किया। इस प्रेसवार्ता को वित्‍त मंत्री ओपी चौधरी, स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री श्‍याम बिहारी जासवाल और महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्‍मी राजवाड़े संबोधित किया।

न्‍यू सर्किट हाउस में आयोजित इस प्रेसवार्ता में महिला एवं बाल विकास मंत्री राजवाड़े ने बताया कि साय सरकार मोदी की एक और गारंटी पूरी करने जा रही है। उन्‍होंने बताया कि 10 मार्च को महतारी वंदन योजना की पहली किस्‍त महिलाओं को दी जाएगी। राजवाड़े ने कहा कि भाजपा जो कहती है वो करके दिखाती है। हम 70 लाख 12 हजार से ज्यादा महिलाओं को पहली किस्‍त देने जा रहे हैं। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली जुड़ेंगे।

वित्‍त मंत्री ओपी ने कहा कि भाजपा का जो संकल्प पत्र आया था उसमें हमने वादा किया था कि, यदि सरकार बनी तो महिलाओं को सालाना 12 हजार रुपए दिए जाएंगे। वह वादा हम पूरा करने जा रहे हैं ये पीएम मोदी की गारंटी के तहत यह एक महत्वपूर्ण बिंदु था। इसलिए बजट सत्र के दौरान हमने इसमे बजट का प्रावधान किया है। 21 वर्ष पूर्ण करने वाले महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा। इस योजना में वर्तमान, पूर्व विधायकों की पत्नी या उनके परिवार की महिलाओं को इसका लाभ नहीं मिलेगा।

ओपी ने कहा कि वर्तमान और पूर्व निगम मंडल अध्यक्षों या सदस्यों के परिवार में यह योजना लागू नहीं होगी। माताओं बहनों के आत्म सम्मान के लिए यह राशि महत्वपूर्ण रहेगी। इसलिए सरकार बनने के 100 दिन के भीतर ही यह गारंटी पूरी की जा रही है। जब इस योजना की शुरुआत हुई तो 3 दिनों के भीतर ही पोर्टल बनाया गया और ऑनलाइन फार्म भरवाए गए। महज 15 दिनों में महिला बाल विकास ने पूरी प्रक्रिया को पूरा किया। यह प्रदेश की अब तक सबसे बड़ी योजना है महतारी वंदन योजना।

छत्तीसगढ़ के मुखिया विष्णुदेव साय के नेतृत्व में मोदी की गारंटी के अंतर्गत राज्य सरकार 100 दिनों के भीतर ही महतारी वंदन योजना का शुभारंभ करने जा रही है। रविवार को देश के प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के हाथों योजना का वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ होगा। मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय रायपुर के साइंस कालेज मैदान में कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। राज्य के 146 विकासखंडों, जिला मुख्यालयों तथा नगरीय निकायों में एक साथ हितग्राहियों के खाते में डीबीटी के माध्यम से राशि का अंतरण किया जाएगा। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, वित्त मंत्री  ओपी चौधरी तथा महिला बाल विकास विभाग मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने योजना के शुभारंभ को लेकर विस्तार से जानकारी दी।

महिला बाल विकास विभाग मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा है कि 10 मार्च को लगभग 70 लाख विवाहित महिलाओं को महतारी वंदन योजना का पैसा डीबीटी के माध्यम से उनके बैंक खाते में डाला जाएगा। इस योजना को लेकर महिलाओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। वे अब अपनी छोटी छोटी जरूरतों को आसानी से पूरा कर लेगी और इसके लिए उन्हें किसी से कुछ मांगने की जरूरत नहीं होगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी एक और गारेंटी पूरी करने जा रही है।

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने योजना के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय की सरकार किसान ,गरीब,आम जनता, महिलाओं, युवाओं के उत्थान के लिए निरंतर कार्य कर रही है। मोदी की गारंटी के अंतर्गत राज्य सरकार 100 दिनों के भीतर ही अपना एक और वायदा पूरा करने जा रही है। उन्होंने कहा कि  विष्णुदेव साय की सरकार पूरी तरह से समर्पित होकर आम जनता के हित में काम कर रही है। चौधरी ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री  मोदी 10 मार्च को वर्चुअल माध्यम से दोपहर 2 बजे महतारी वंदन योजना शुभारंभ कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे और योजना की लाभांवित हितग्राहियों को संबोधित करते हुए पहले चरण की राशि का अंतरण करेंगे। उन्होंने कहा कि यह योजना एक सतत चलने वाली प्रक्रिया है और हितग्राहियों के पात्र होने के साथ ही चरण दर चरण राशि भुगतान की प्रक्रिया भी जारी रहेगी।


महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा है महतारी वंदन योजना का प्रमुख उद्देश्य

गौरतलब है कि सशक्त, समृद्ध महिला नारी अंतर्गत प्रदेश में महतारी वंदन योजना को लागू करने की घोषणा की गयी थी। समाज में महिलाओं के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सुधार करने, लिंग विभेद, असमानता को समाप्त करने तथा सम्मानजनक स्थान प्रदान करने, सकारात्मक सोच विकसित करने एवं महिलाओं में आर्थिक स्वावलंबन एवं सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्दे श्य से महतारी वन्दन योजना लागू की जा रही है। इस योजना के अंतर्गत प्रतिमाह पात्र विवाहित महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रूपए की राशि डी.बी.टी. के रूप में उनके बैंक खाते में प्रदाय की जाएगी।

70 लाख 12 हजार 800 पात्र आवेदकों को पहले चरण में 655 करोड़ 57 लाख रूपए की राशि का होगा अंतरण

योजना के अंतर्गत हितग्राहियों से ऑफलाईन आवेदन प्राप्त करने तथा अपलोड किए जाने हेतु प्रत्येक आगनवाड़ी केन्द्र, ग्राम/वार्ड प्रभारी, पर्यवेक्षक, परियोजना अधिकारी के 68 हजार 836 से अधिक यूजर आईडी तैयार किए गए, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। आवेदकों से ऑफलाईन आवेदन लिए जाने की प्रक्रिया भी 5 फरवरी 2024 को प्रारंभ की गयी एवं 20 फरवरी 2024 तक आवेदन प्राप्त कर रिकॉर्ड 15 दिन की अवधि में सभी 70 लाख आवेदन की पोर्टल में ऑनलाईन अपलोड भी कर दिया गया, यह भी अपने आप में एक रिकॉर्ड है कि इतनी कम अवधि में इतने अधिक आवेदन प्राप्त कर अपलोड किए गए। 10 मार्च को योजना के अंतर्गत 70 लाख 12 हजार 800 पात्र आवेदकों को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा योजना के पहले चरण में 655 करोड़ 57 लाख रूपए की राशि डीबीटी के माध्यम से अंतरित की जाएगी।

Tags:    

Similar News