प्रदेश के गौठान बनेंगे महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क,600 करोड़ का किया गया प्रावधान,लाख उत्पादन व मछली पालन को मिला कृषि के समकक्ष दर्जा

Update: 2022-03-09 09:09 GMT

रायपुर 9 मार्च 2022। मुख्यमंत्री द्वारा घोषित बजट में प्रदेश के गौठानो को औद्योगिक पार्क के रूप विकसित करने का प्रावधान किया गया हैं। इसके लिए बजट में 600 करोड़ रुपये स्वीकृत किये गए है। गायों की देखरेख व ग्रामीण अर्थव्यवस्था के सुदृढ़ीकरण के लिये गौठान योजना राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। जिसकी तारीफ केंद्रीय अफसर भी कर चुके है।

सुराजी गांव की परिकल्पना को साकार करने के लिये गौठानो को महात्मा गांधी औद्योगिक पार्क के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया गया है। इन औद्योगिक पार्कों में स्थानीय खाद्य उत्पाद व लघु वनोपज उत्पादों के मूल्य संवर्धन के लिये प्रसंस्करण इकाईयों की स्थापना की जाएगी। बाँस एवम कास्ट शिल्प मेटल शिल्प एवम अन्य हस्त शिल्प से सम्बंधित लघु एवं कुटीर उद्योग की स्थापना के लिये स्थानीय युवाओ को सहयोग दिया जाएगा। इन पार्कों में तैयार किये जाने वाले उत्पादों का चयन हितग्राहियों के कौशल कच्चे माल की उपलब्धता तथा तैयार उत्पाद की उपभोक्ताओ में मांग को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा। बिजली पानी जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिये 600 करोड़ का प्रावधान बजट में किया गया हैं। इसके अतिरिक्त मछली पालन व लाख उत्पादन को कृषि के समकक्ष दर्जा दिया गया हैं।

Tags:    

Similar News