Janjgir News: गजब का फर्जीवाड़ा: काम कराने बैंक से निकाल लिए 25 लाख रुपये और हजम कर गया, गबन के आरोप में पंचायत सचिव सस्पेंड
Janjgir News:15 वें वित्त योजना की राशि का गबन करने के मामले में शिकायत मिलने पर जिला पंचायत सीईओ ने जांच करवाई। जांच में दोषी पाए जाने पर पंचायत सचिव ईलाही मोहम्मद कुरैशी को निलंबित कर दिया है।

Janjgir News: जांजगीर। 25 लाख रुपए के गबन के मामले में जिला पंचायत सीईओ ने ग्राम कोटमी सोनार के पंचायत सचिव को निलंबित कर दिया है। कोटमी सोनार के पंचायत सचिव ईलाही मोहम्मद कुरैशी ने सरपंच के साथ मिलकर 15 वें वित्त की राशि का गबन किया था। मामला प्रमाणित होने पर जिला पंचायत सीईओ ने निलंबन की कार्यवाही की है। इसके साथ ही पुलिस में भी अपराध दर्ज करवाए जाने की तैयारी की जा रही है।
कोटमीसोनार के सचिव द्वारा 15 वें वित्त योजना की राशि 25 लाख का गबन किया जाना प्रमाणित हुआ था। इस मामले में सरपंच को निलंबित किया जा चुका है। सचिव के खिलाफ जांच चल रही थी। वर्तमान में जांच में सहयोग नहीं करने के कारण सीईओ जिपं गोकुल रावटे ने रसेड़ा सचिव ईलाही मोहम्मद कुरैशी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में मुख्यालय जनपद पंचायत पामगढ़ निर्धारित किया गया।
जनपद पंचायत अकलतरा के गांव कोटमी सोनार में 2022-23 व 23-24 में हुए भ्रष्टाचार में जिला पंचायत सीईओ के निर्देश पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अकलतरा द्वारा चार सदस्य टीम बनाकर जांच की गई। जांच दल द्वारा जांच में पाया कि सरपंच रामिन बाई व सचिव मोहम्मद ईलाही कुरैशी द्वारा 25 लाख 13 हजार 528 रुपए की राशि बिना प्रस्ताव व कार्य कराए बगैर ही आहरण कर लिया है। रिपोर्ट एसडीएम को प्रेषित किया गया। जिस पर सरपंच रामिन बाई को 3 दिसंबर 2024 को पद से हटा दिया गया। लेकिन इसके बाद सचिव ईलाही का रसेड़ा सचिव के पद ट्रांसफर कर दिया गया। विभागीय जांच के संबंध में जांच अधिकारी ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी बलौदा को ईलाही मोहम्मद कुरैशी के खिलाफ जांच में सहयोग नहीं करने की जानकारी दी थी। मुख्य कार्यपालन अधिकारी अकलतरा के प्रतिवेदन अनुसार यह कृत्य पदीय कर्तव्य के प्रति उदासीनता, लापरवाही व उच्च अधिकारियों के आदेश की अवहेलना की श्रेणी में आता है, जो छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा अधिनियम 1998 के विपरीत है। इसलिए जिपं सीईओ गोकुल रावटे द्वारा रसेड़ा सचिव इलाही मोहम्मद कुरैशी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय जनपद पंचायत पामगढ़ निर्धारित किया गया है। निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।
थाने में मामला भी दर्ज करवाया जाएगा मामला
सचिव ईलाही मोहम्मद कुरैशी का विवादों से नाता रहा है। कोटमीसोनार में अनियमितता के अलावा रसेड़ा सचिव बनने के बाद भी प्रकाश में रहे। मनमार्जी के काम करने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने शिकायत सीईओ जिपं से कर कार्रवाई की मांग की थी। जिस पर जिला पंचायत सीईओ गोकुल रावटे ने निलंबन की कार्रवाई की है।