Janjgir Champa News: जुआ खेलते 5 आरोपी पकड़ाए, नगदी भी जब्त...

Update: 2023-10-30 10:29 GMT
Janjgir Champa News: जुआ खेलते 5 आरोपी पकड़ाए, नगदी भी जब्त...
  • whatsapp icon

जांजगीर। पुलिस ने जुआ खेलते 5 जुआरियों को पकड़ा। आरोपियों के खिलाफ धारा 13 जुआ एक्ट एवं धारा 3 (2) छ.ग.जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत कार्रवाई की गई।

दरअसल, 29 अक्टूबर को मुखीबर सूचना मिली कि बरदेवा खार गैस एजेंसी के पीछे नवागढ़ में कुछ लोग जुआ खेल रहे है। सूचना पर नवागढ़ पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही की गई। मौके पर आरोपी निखिल धीवर उम्र 21 साल, दुर्गेश कश्यप उम्र 19 साल, अजय कश्यप उम्र 26 साल, केदार नाथ साव उम्र 39 साल, शौखी लाल कश्यप उम्र 35 साल सभी निवासी नवागढ़ को जुआ खेलते पकड़ा गया।

आरोपियों के कब्जे से जुमला नगदी रकम 5,200 रूपया एवं 52 पत्ती तास को समक्ष गवाहन के बरामद किया जाकर आरोपियों के विरूद्ध थाना नवागढ़ में अपराध क्रमांक 319/23 कायम कर आरोपियों के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट एवं छ.ग.जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत कार्यवाही की गई।

कार्यवाही में निरीक्षक कमलेश सेंडे थाना प्रभारी नवागढ़, सहायक उप निरीक्षक रमेश एक्का, आरक्षक, बलराम यादव, टुकेश्वर डनसेना, भुनेश्वर पटेल एवम थाना नवागढ़ स्टॉप शामिल रहे।




Full View

Tags:    

Similar News