IT Raid In Chhattisgarh: पूर्व मंत्री भगत के यहां मिले सोने-चांदी के सिक्‍के: अब फाइनेंस ब्रोकर के यहां पहुंची आयकर की टीम...

IT Raid In Chhattisgarh: छत्‍तीसगढ़ के पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के यहां आयकर की जांच लगातार तीसरे दिन भी जारी रही। इधर, आयकर विभाग ने आज एक नए स्‍थान पर दबिश दी है। पहले से चल रहे छापों से आज पड़े छापे का कनेक्‍शन अभी पता नहीं चल पाया है।

Update: 2024-02-02 15:41 GMT

ed raid in jharkhand 

IT Raid In Chhattisgarh: रायपुर। छत्‍तीगसढ़ में आयकर विभाग की बड़ी कार्यवाही लगातार तीसरे दिन भी जारी रही। राजधानी रायपुर, अंबिकापुर, भिलाई और दुर्ग के साथ ही अंबिकापुर में भी जांच पड़ताल जारी है। इस बीच आयकर विभाग ने आज राजनांदगांव में एक फाइनेंस ब्रोकर यहां के दबिश दी है।राजनांदगांव में रामाधीन मार्ग स्थित नंदू सोनी के यहां आज आयकर की टीमें जांच करने पहुंची हैं। आयकर की जांच में अब तक 2 करोड़ रुपये से ज्‍यादा नगद बरामद हो चुका है।

इधर, आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के रायपुर स्थित बंगले से विभाग ने बड़े पैमाने पर दस्‍तावेज जब्‍त किया है। इनमें निवेश के कागजात के साथ ही कुछ संदिग्‍ध इंट्री वाली डायरी आदि शामिल है। सूत्रों के अनुसार भगत के बंगले से अब तक 27 लाख 31 हजार रुपए नगद बरामद किया जा चुका है। इसके साथ ही लगभग 308 ग्राम सोना-चांदी भी बरामद किया गया है। इसमें कई सोना-चांदी के सिक्के मिले हैं। बताया जा रहा है कि आईटी की टीम आज भगत के पुत्र आदित्य भगत के कमरे की जांच कर रही है।

बताते चले कि आयकर की टीमों ने बुधवार को रायपुर, दुर्ग, भिलाई, अंबिकापुर और रायगढ़ समेत प्रदेश के कई जिलों में एक साथ दबिश दी है। आयकर के रडार में चौहान बिल्डर्स, प्रदीप जैन, विजय जैन, संदीप जैन, पप्पू बंसल, चंद्रभान शेरवानी हैं। इन छापेमारी कार्रवाई में आयकर विभाग के सीनियर ऑफिसर भोपाल से रायपुर पहुंचे हुए हैं।


Full View

Tags:    

Similar News