आईएफएस के तबादले: शालिनी रैना की अरण्य भवन में वापसी, बीपी सिंह बने दुर्ग सीसीएफ
रायपुर, 18 अप्रैल 2022। वन महकमे ने एक छोटा फेरबदल करते हुए दुर्ग की सीसीएफ शालिनी रैना पीसीसीएफ कार्यालय में पोस्टिंग की है। शालिनी रैना 2001 बैच की आईएफएस हैं। वहीं, उनके स्थान पर अरण्य भवन से बीपी सिंह को भेजा गया है। देखें आदेश-