जीपी मामला हाईकोर्ट ने केस डायरी तलब की.. फ़रवरी के तीसरे हफ़्ते ज़मानत पर सुनवाई संभावित
बिलासपुर 31 जनवरी 2022। निलंबित आईपीएस जी पी सिंह की ज़मानत याचिका आवेदन पर अंतरिम सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने केस डायरी तलब की है। क़यास हैं कि फ़रवरी के तीसरे हफ़्ते ज़मानत पर सुनवाई की जा सकती है।
जस्टिस दीपक तिवारी की अदालत ने आय से अधिक संपत्ति मामले में केंद्रीय कारागार में बंद निलंबित ADG जी पी सिंह की ज़मानत याचिका आवेदन की अंतरिम सुनवाई की। जीपी सिंह की ओर से ए व्ही श्रीधर, आशुतोष पांडेय और हिमांशु सिन्हा ने तर्क प्रस्तुत किया। हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को लिखित तर्क के लिए नोटिस जारी करते हुए केस डायरी तलब की है। फ़रवरी के तीसरे हफ़्ते याने 21 फ़रवरी वाले सप्ताह में हाईकोर्ट ज़मानत याचिका पर सुनवाई कर सकती है।