गांजा बरामद: पिकप में कंपार्टमेंट बनाकर हो रही थी 50 किलों गांजा की तस्करी..उड़ीसा से मध्य प्रदेश ले जाने की थी क़वायद
रायगढ़,29 जनवरी 2022। उड़ीसा के संबंलपुर इलाक़े से 50 किलों गाँजा लेकर मध्यप्रदेश पहुँचाने की क़वायद में जुटे दो तस्कर पचास किलो गाँजा और पिकप समेत रायगढ़ पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं।
सामान्य दिखती पिकप में गाँजा तस्करी के लिए कंपार्टमेंट बनाया गया था जो सामान्यतया नज़र नहीं आता है। चेकिंग के दौरान संदेह पर पुलिस ने कंपार्टमेंट भी खोजा और उसमें रखा गाँजा भी बरामद कर लिया है।
डोंगरीपाली पुलिस ने मामले में पिकप Mp 19 GA 0792 और कोलगमा सतना निवासी जितेंद्र सिंह और कोलगमा सतना के ही निवासी किशोर को गिरफ़्तार किया है।