Five days holiday; पांच दिन छुट्टी: बैंकों से जुडे काम जल्दी निपटा लें, अगले 5 पांच दिनों तक बैंक रहेंगे बंद...

Update: 2023-12-20 09:29 GMT
Five days holiday; पांच दिन छुट्टी: बैंकों से जुडे काम जल्दी निपटा लें, अगले 5 पांच दिनों तक बैंक रहेंगे बंद...
  • whatsapp icon

नई दिल्ली। अगर आप बैंक से संबंधित काम निपटाना चाहते हैं तो जल्द से जल्द कर लें। क्योंकि अगले 5 दिनों तक बैंक बंद रहने वाले है। आरबीआई ने बैंकों की छुट्टी की लिस्ट जारी की है। आइए जानते हैं, कब कब रहेंगे ये अवकाश...

आरबीआई के द्वारा जारी बैंक हाॅलिडे के मुताबिक 25 और 26 दिसंबर को क्रिसमस के कारण अलग-अलग राज्यों में अवकाश रहेगा।

27 दिसंबर को नागालैंड में क्रिसमस अवकाश और उसके बाद 28-29 दिसंबर को बैंक खुला रहेगा।

30 दिसंबर को मेघायल में बैंक बंद और 31 दिसंबर को रविवार अवकाश पूरे देश में रहेगा। 


Tags:    

Similar News