सरगुजा में धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत FIR: चंगाई सभा का आयोजन प्रार्थना से बीमारों के ठीक होने का मसला.. दो गिरफ़्तार
Chhattisgarh ACB-EOW Raid
अंबिकापुर,6 नवंबर 2021। सरगुजा में पुलिस ने धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम धारा चार के तहत मामला दर्ज कर दो को गिरफ़्तार किया है। पुलिस ने यह कार्यवाही उदयपुर ढाब में आयोजित उस सभा पर की है जिसमें कथित तौर पर यह बता कर भीड़ इकट्ठा की गई थी कि प्रार्थना से बीमारियाँ ठीक हो जाएँगी।
मणिपुर चौकी अंतर्गत उदयपुर ढाब में कथित रुप से चंगाई सभा ( जिसमें बीमारों को प्रार्थना से ठीक हो जाने की बात कही जाती है ) का आयोजन था, इस मसले को लेकर भाजयुमो ज़िलाध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर ने पुलिस को शिकायत देकर कार्यवाही की माँग की थी।पुलिस ने राजू सिंह नामक ग्रामीण की शिकायत पर FIR क़ायम कर रही है।
मामले में तनाव और विवाद की आशंका देखते एडिशनल एसपी विवेक शुक्ला मौक़े पर पहुँच गए थे। उनके साथ एसडीएम और सीएसपी भी मौक़े पर आ गए थे। पूछताछ में भीड़ को लेकर कोई संतोषप्रद जवाब नहीं मिला, जिसके बाद बिलासपुर निवासी सॉल्वेशन मिंज और आयोजक अनिल किस्पोट्टा को हिरासत में ले लिया गया। इन दोनों के ही विरुध्द धर्म स्वातंत्र्य अधिनियम की धारा चार के तहत कार्यवाही की जा रही है।