ड्रोन से हत्यारोपी की तलाश: बकना में महिला की हत्या कर फ़रार आरोपी की तलाश में पाँच गाँव की ख़ाक छान गई पुलिस.. तलाश जारी

Update: 2021-12-15 16:14 GMT

अंबिकापुर,15 दिसंबर 2021। ज़िले के बकना में शंका पर महिला की सब्बल से हत्या कर फ़रार आरोपी ग्रामीण की तलाश में पुलिस ने पाँच गाँवों की ख़ाक तलाश ली है लेकिन असफलता ही मिली है। बीते दस दिसंबर को सुबह क़रीब आठ बजे पत्नी के घर छोड़ चले जाने पर भड़काए जाने की शंका पर सरस्वती नामक पड़ोसी महिला की हत्या कर फ़रार चंदेश्वर की पुलिस तलाश कर रही है। सायबर सेल और कोतवाली की टीम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के नेतृत्व में चार टीमों ने बकना बढौली कंचनपुर अखोरा सिधमा के साथ साथ जंगल के इलाक़े में तलाशी अभियान चलाया। पुलिस ने इसके लिए ड्रोन की मदद भी ली।

Tags:    

Similar News