डिप्टी एसपी के बेटे ने की मां की हत्या, फिर खुद भी की आत्महत्या की कोशिश, बोला-जो खिलाती थी खाना, मैंने उसी को मारा...
डिप्टी एसपी के बेटे ने ही अपनी मां की निर्मम तरीके से हत्या कर दी है। आरोपी आदित्य ने भी आत्महत्या की कोशिश की। पुलिस के घटनास्थल पर पहुंचने पर आरोपी आदित्य ने उनसे कहा था कि, 'मैंने अच्छा नहीं किया, मां ही खिलाती थी खाना'।
देहरादून। उत्तराखंड के देहरादून से एक दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां डिप्टी एसपी की बेटे ने मां की हत्या कर दी। बलबीर रोड पर जज कॉलोनी में रहने वाले डिप्टी एसपी मलखान सिंह की पत्नी बबीता रानी की हत्या हुई है। डिप्टी एसपी के बेटे ने ही अपनी मां की निर्मम तरीके से हत्या कर दी है। आरोपी आदित्य ने भी आत्महत्या की कोशिश की। पुलिस के घटनास्थल पर पहुंचने पर आरोपी आदित्य ने उनसे कहा था कि, 'मैंने अच्छा नहीं किया, मां ही खिलाती थी खाना'।
आरोपी के पिता ने पुलिस को बताया है कि शुक्रवार शाम ही उनकी अपनी पत्नी बबीता रानी के साथ फोन पर बात की थी, तब बबीता ने बताया था कि बेटे आदित्य ने उसके साथ मारपीट की। बता दें कि, डिप्टी एसपी ने साल 2001-02 में देहरादून में तैनात तत्कालीन एसपी सिटी जीएस मर्तोलिया के स्टेनो के पद पर भी रह चुके हैं। साल 2007 में वो उत्तराखंड से यूपी चले गए थे।
पुलिस ने आरोपी को हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। पुलिस के अनुसार, डिप्टी एसपी मलखान सिंह उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में डिप्टी एसपी पद पर हैं। मलखान सिंह के दो बेटे हैं। पत्नी और एक बेटा आदित्य (आरोपी) देहरादून में बलबीर रोड स्थित जज कॉलोनी में रहते हैं। जबकि, दूसरा बेटा दिल्ली में नौकरी करता है।
देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने मौके पर पहुंच कर मामले की तफ्तीश की। इस मामले में जब पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि आरोपी की मानसिक स्थिति सही नहीं है। उसका इलाज चल रहा है। आरोपी एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा था, जिसे बीच में छोड़कर घर आ गया था। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मामले की छानबीन में जुटी हुई है।