बुलेट पर बैलेट भारी: पहले चरण का मतदान शुरु, जनप्रतिनिधियों, कलेक्टर, एसपी ने भी किया मतदान, सुबह से ही वोटिंग बूथों में भीड़...
रायपुर। छत्तीसगढ़ के अति संवेदनशील क्षेत्रों में पहले चरण का मतदान शुरू हो चुका है। लोगों के उत्साह के आगे बुलेट पर बैलेट भारी दिख रहा है। 20 सीटों में 223 प्रत्याशियों की तकदीर को 40 लाख वोटर्स लिखेंगे। दुर्ग संभाग की 8 और बस्तर संभाग की 12 सीटों में मतदान हो रहा है। नीचे देखें मतदान केंद्रों से आई फ़ोटो...
नारायणपुर में केदार कश्यप, कोंडागांव में लता उसेडी, मोहन मरकाम, भानुप्रतापपुर में सावित्री मांडवी, मोहला मानपुर में इंद्र शाह, केशकाल में संतराम नेताम, कवासी लखमा ने मतदान किया।
कांकेर कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रियंका शुक्ला, एसपी दिव्यांग पटेल और जिला पंचायत के सीईओ सुमित अग्रवाल ने आदर्श मतदान केंद्र माहुरबंदपारा में वोट देकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अधिकारियों ने सेल्फी कॉर्नर और “हम साथ साथ हैं।