CM Vishnudeo Sai: सीएम विष्‍णुदेव साय का 14 जनवरी का कार्यक्रम: तातापानी में करेंगे संक्रांति परब का शुभारंभ

CM Vishnudeo Sai:

Update: 2024-01-13 15:04 GMT
vishanu deo
  • मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत 400 जोड़ो का विवाह समारोह का आयोजन
  • तीन दिवसीय आयोजन: आरागाही हवाई पट्टी पर पैरासेलिंग
  • प्रसिद्ध कलाकार उदित नारायण, दिनेश लाल यादव ’निरहुआ’, सुआम्रपाली दुबे और सुनील सोनी सांस्कृतिक कार्यक्रम में देंगे प्रस्तुति
  • अबुझमाड़ का मलखंभ, लेजर शो और ट्राईबल फैशन वॉक का भी प्रदर्शन

CM Vishnudeo Sai: रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के तातापानी में 14 जनवरी को दोपहर 12 बजे तीन दिवसीय तातापानी संक्रांति परब का शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 400 जोड़ो का विवाह समारोह भी आयोजित किया गया है। तातापानी संक्रांति परब में 14 से 16 जनवरी तक प्रातः 11 बजे से सायं 4.30 बजे तक आरागाही हवाई पट्टी पर पैरासेलिंग का आयोजन किया गया है। इसके साथ ही तीनो दिन छात्र-छात्राओं के सांस्कृतिक प्रस्तुति होगी। लोक कलाकार सुनील सोनी और अबुझमाड़ मलखंभ की प्रस्तुति 14 जनवरी को होगी। लेजर शो का आयोजन 14 और 15 जनवरी को और प्रसिद्ध गायक उदित नारायण 15 जनवरी को संध्याकाल में प्रस्तुति देंगे। दिनेश लाल यादव ’निरहुआ’ तथा सुआम्रपाली दुबे का सांस्कृतिक कार्यक्रम 16 जनवरी को होगा। इसके साथ ही ट्राईबल फैशल वॉक का आयोजन 16 जनवरी को किया गया है।

तातापानी संक्रांति परब शुभारंभ कार्यक्रम की अध्यक्षता आदिमजाति, अनुसूचित जाति विकास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास, कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री रामविचार नेताम करेंगे। कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, संसदीय कार्य, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, महिला एवं बालविकास तथा समाज कल्याण मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, विधायक उद्धेश्वरी पैकरा, विधायक शकुन्तला पोर्ते, जिला पंचायत अध्यक्ष बलरामपुर-रामानुजगंज सुनिशा नेताम, जनपद अध्यक्ष बलरामपुर विनय पैकरा, अध्यक्ष जनपद पंचायत रामचन्द्रपुर शारदा देवी सिंह और सरपंच ग्राम पंचायत तातापानी प्रतिमा मिंज विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

तातापानी संक्रांति परब में 15 जनवरी को किसान संगोष्ठी एवं पंच-सरपंच सम्मेलन का आयोजन कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री रामविचार नेताम के मुख्य आतिथ्य में अपरान्ह 12 बजे से किया जाएगा। इसके पूर्व प्रातः 11 बजे से शालेय छात्र-छात्राओं एवं लोक कलाकारों की मंचीय प्रस्तुति होगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता उद्धेश्वरी पैकरा करेंगी और विधायक शकुन्तला पोर्ते, जिला पंचायत अध्यक्ष बलरामपुर-रामानुजगंज सुनिशा नेताम, जनपद अध्यक्ष बलरामपुर विनय पैकरा, अध्यक्ष जनपद पंचायत रामचन्द्रपुर शारदा देवी सिंह, अध्यक्ष जनपद पंचायत राजपुर अनिता बेक, अध्यक्ष जनपद पंचायत वाइड्रफनगर गीता सोनपाकर और सरपंच ग्राम पंचायत तातापानी प्रतिमा मिंज विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी।

तातापानी संक्रांति परब का समापन कार्यक्रम 16 जनवरी सायं 4 बजे होगा। समापन कार्यक्रम लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, बीस सूत्रीय कार्यान्वयन मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल के मुख्य आतिथ्य और कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री रामविचार नेताम की अध्यक्षता में होगा। समापन कार्यक्रम में विधायक उद्धेश्वरी पैकरा, विधायक शकुन्तला पोर्ते, जिला पंचायत अध्यक्ष बलरामपुर-रामानुजगंज सुनिशा नेताम, जनपद अध्यक्ष बलरामपुर विनय पैकरा, अध्यक्ष जनपद पंचायत रामचन्द्रपुर शारदा देवी सिंह, अध्यक्ष जनपद पंचायत शंकरगढ़ शिवशंकर मरावी, अध्यक्ष जनपद पंचायत कुसमी हुमन्त सिंह और सरपंच ग्राम पंचायत तातापानी प्रतिमा मिंज विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी।

Tags:    

Similar News