Chhattisgarh Train News: चक्रधरपुर रेल मंडल में पॉवर ब्लॉक के कारण छत्तीसगढ़ से गुजरने वाले ये ट्रेनें रहेंगी प्रभावित

Chhattisgarh Train News

Update: 2023-05-22 15:22 GMT

Chhattisgarh Train News: रायपुर/बिलासपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल के कांसबहाल-राजगांगपुर स्टेशनों के मध्य समपार संख्या 219 में सबवे लांचिंग हेतु ट्रेफिक सह पावर ब्लॉक लिया गया है। इसके फलस्वरूप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से संबन्धित निम्न गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा।

रद्द की गई गाड़ियां -

1. 24 मई को टाटानगर एवं इतवारी से चलने वाली गाड़ी संख्या 18109/18110 टाटानगर-इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

2. 24 मई को टाटानगर एवं बिलासपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 18113/18114 टाटानगर-बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

देरी से रवाना होने वाली गाडियाँ

1. 23 मई को एलटीटी से चलने वाली गाड़ी संख्या 22511 एलटीटी-कामाख्या एक्सप्रेस, 07 घंटे देरी से रवाना होगी।

2. 23 मई को योगनगरी ऋषिकेश से चलने वाली गाड़ी संख्या 18478 योगनगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस, 03 घंटे 45 मिनट देरी से रवाना होगी।

गंतव्य से पहले समाप्त/प्रारंभ होने वाली गाडियाँ

1. 23 मई को राजेन्द्रनगर से चलने वाली गाड़ी संख्या 13288 राजेन्द्रनगर-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस, राउरकेला में समाप्त होगी तथा 24 मई को 13287 दुर्ग- राजेन्द्रनगर के रूप में राउरकेला से रवाना होगी द्य इसप्रकार ये गाडियाँ 24 मई को राउरकेला-दुर्ग-राउरकेला के मध्य रद्द रहेगी।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर गुजरने वाली 08 ट्रेनों की बड़नेरा स्टेशन के समय सारणी में आंशिक परिवर्तन ।

रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान मे रखते हुये मध्य रेलवे द्वारा निम्न 08 गाड़ियों का बड़नेरा स्टेशन के समय सारिणी में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है ।

जिसका विवरण इस प्रकार है :-

( 1 ) 26 मई 2023 से पुणे से चलने वाली 12850 पुणे-बिलासपुर एक्सप्रेस, बड़नेरा स्टेशन 06.05 बजे आएगी तथा 06.10 बजे रवाना होगी | वर्तमान में इस गाड़ी का बड़नेरा स्टेशन आगमन 06.15 बजे तथा प्रस्थान 06.20 बजे है |

( 2 ) 26 मई 2023 से एलटीटी से चलने वाली 12101 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस, बड़नेरा स्टेशन 06.22 बजे आएगी तथा 06.25 बजे रवाना होगी | वर्तमान में इस गाड़ी का बड़नेरा स्टेशन आगमन 06.32 बजे तथा प्रस्थान 06.35 बजे है |

( 3 ) 31 मई 2023 से पोरबंदर से चलने वाली 12905 पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस, बड़नेरा स्टेशन 06.22 बजे आएगी तथा 06.25 बजे रवाना होगी | वर्तमान में इस गाड़ी का बड़नेरा स्टेशन आगमन 06.32 बजे तथा प्रस्थान 06.35 बजे है |

( 4 ) 28 मई 2023 से ओखा से चलने वाली 22905 ओखा-शालीमार एक्सप्रेस, बड़नेरा स्टेशन 06.22 बजे आएगी तथा 06.25 बजे रवाना होगी | वर्तमान में इस गाड़ी का बड़नेरा स्टेशन आगमन 06.32 बजे तथा प्रस्थान 06.35 बजे है |

( 5 ) 26 मई 2023 से पुणे से चलने वाली 12129 पुणे-हावड़ा एक्सप्रेस, बड़नेरा स्टेशन 06.35 बजे आएगी तथा 06.38 बजे रवाना होगी | वर्तमान में इस गाड़ी का बड़नेरा स्टेशन आगमन 06.52 बजे तथा प्रस्थान 06.55 बजे है |

( 6 )  31 मई 2023 से एलटीटी से चलने वाली 12151 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस, बड़नेरा स्टेशन 06.47 बजे आएगी तथा 06.50 बजे रवाना होगी | वर्तमान में इस गाड़ी का बड़नेरा स्टेशन आगमन 07.02 बजे तथा प्रस्थान 07.05 बजे है |

( 7 ) 28 मई 2023 से एलटीटी से चलने वाली 12145 एलटीटी-पुरी एक्सप्रेस, बड़नेरा स्टेशन 06.47 बजे आएगी तथा 06.50 बजे रवाना होगी | वर्तमान में इस गाड़ी का बड़नेरा स्टेशन आगमन 07.02 बजे तथा प्रस्थान 07.05 बजे है |

( 8 ) 26 मई 2023 से पोरबंदर से चलने वाली 12949 पोरबंदर-सांतरागाछी एक्सप्रेस, बड़नेरा स्टेशन 06.47 बजे आएगी तथा 06.50 बजे रवाना होगी | वर्तमान में इस गाड़ी का बड़नेरा स्टेशन आगमन 07.02 बजे तथा प्रस्थान 07.05 बजे है |

Tags:    

Similar News