Chhattisgarh Top News Today: कलेक्टर, एसपी कांफ्रेंस और टल गई हड़ताल... सहित पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें

Chhattisgarh Top News Today: छत्तीसगढ़ में आज क्या कुछ हुआ। एक क्लीक में पढ़िए दिनभर की टॉप खबरे...

Update: 2024-09-04 15:17 GMT

Chhattisgarh Top News Today रायपुर। प्रदेश की कानून-व्‍यवस्‍था की स्थिति को लेकर विपक्ष बार-बार सवाल खड़ा कर रहा है। ऐसे में प्रदेश के मुखिया राज्‍य के कलेक्‍टरों और एसपी की क्‍लास लेने जा रहे हैं। वहीं, 9 सितंबर को घोषित हड़ताल को लेकर बड़ा अपडेट आया है। इसके साथ पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें 


Full View


Full View


Full View


Live Updates
2024-09-04 15:30 GMT

कलेक्टर, एसपी कांफ्रेंसः CM विष्णुदेव अगले हफ्ते लेंगे कलेक्टर्स, एसपी की क्लास, एजेंडा तैयार, पढ़िये किस डेट को होगी कांफ्रेंस

मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय इसी महीने प्रदेश के कलेक्‍टरों और पुलिस अधीक्षकों की बैठक लेने जा रहे हैं। बैठक की डेट और एजेंडा जारी हो गया है। पढ़‍िये- किन विषयों पर कलेक्‍टरों की लेगी क्‍लास और सीएम के किन सवालों का पुलिस अधीक्षकों को करना होगा सामना।


2024-09-04 15:29 GMT

9 सितंबर की हड़ताल को लेकर बड़ा अपडेट: सीएम विष्‍णुदेव से मिला संयुक्‍त मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल

महंगाई भत्‍त की मांग को लेकर प्रदेश में घोषित सरकारी अधिकारियों-कर्मचारियों की 9 सितंबर की हड़ताल टल गई है। हड़ताल का आह्वान करने वाले कर्मचारी- अधिकारी संयुक्‍त मोर्चा ने हड़ताल की नई तारीख को लेकर क्‍या कहा है, क्‍यों 9 तारीख की हड़ताल टाल दी गई है। पढ़‍िये विस्‍तार से।


2024-09-04 15:29 GMT

मासूम से यौन उत्‍पीड़न के मामले में 2 महीने बाद FIR दर्ज: घटना को अब तक नकारती रही दुर्ग पुलिस ने खुद दर्ज किया मुकदमा

भिलाई के एक प्राइवेट स्‍कूल के चर्चित मामले में अंतत: पुलिस ने पास्‍को एक्‍ट में जुर्म दर्ज कर लिया है। जनिये मासूम बच्‍ची के साथ हुई इस घटना में एफआईआर दर्ज करने में पुलिस को 2 महीने क्‍यों लग गए और क्‍यों कहा जा रहा है कि एफआईआर से बच्‍ची के पालक ही दबाव में आ गए हैं। जानिये विस्‍तार से..


2024-09-04 15:28 GMT

गरीब बच्चों को कौन सुने! 5781 स्कूलों के नौनिहाल गुरूजी के लिए तरस रहे, और शहरों में अंगद की तरह जमे 13000 सरप्लस टीचरों को कोई हिला नहीं पा रहा

राजनांदगांव का एक वीडियो आज वायरल हुआ, जिसमें बच्‍चे स्‍कूल में शिक्षक की मांग लेकर कलेक्‍टर के कहने पर डीईओ के कार्यालय गए थे। ऐसे प्रदेश के सैकड़ों स्‍कूल ऐसे हैं, जहां एक भी शिक्षक नहीं, इधर शहरी क्षेत्रों में अतिरिक्‍त शिक्षक हैं। स्‍कूलों की दशा पर पढ़‍िये यह विशेष रिपोर्ट


2024-09-04 15:27 GMT

बस्‍तर में NIA का छापा: 4 संदिग्‍धों के ठिकानों की जांच, इनमें लखमा भी शामिल..

एनआईए ने बस्‍तर संभाग के नारायणपुर में छापा मार कार्रवाई की है। केंद्रीय जांच एजेंसी के निशाने पर 4 लोग थे, इसमें एक लखमा भी शामिल हैं। जानिये..एनआईए ने किस मामले में छापा मारा और लखमा से इसका क्‍या संबंध है।


2024-09-04 15:26 GMT

CG ब्रेकिंग- शिक्षकों को बड़ा झटका, सहायक शिक्षक के पद पर बीएड धारकों की नियुक्ति को सुप्रीम कोर्ट ने किया खारिज...

छत्‍तीसगढ़ के शिक्षकों को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने बीएड डिग्री धारकों की नियुक्ति खारिज कर दी है। सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश का प्रदेश के कितने शिक्षकों पर असर पड़ेगा, पढ़‍िये डिटेल में।


Tags:    

Similar News