Chhattisgarh News: सभी नगरीय निकायों में 25 दिसंबर को एक साथ होगा यह बड़ा का: नगरीय प्रशासन विभाग ने तैयारी के लिए जारी किया निर्देश
Chhattisgarh News:
Chhattisgarh News: रायपुर। प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में 25 दिंसबर को एक साथ भूमिपूजन का कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम वर्चुअल होगा। इमसें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ डिप्टी सीएम अरुण साव सहित अन्य मंत्री शामिल होंगे। इस कार्यक्रम को लेकर नगरीय प्रशासन विभाग ने राज्य के सभी निकाय प्रमुखों को निर्देश जारी किया है।
अफसरों ने बताया कि 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती है। प्रदेश के समस्त नगरीय निकायों में अटल परिसर निर्माण योजना अंतर्गत अटल परिसर का निर्माण प्रस्तावित हैं। मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री अटल जयंती के अवसर पर वर्चुअल माध्यम से अटल परिसर निर्माण कार्य का भूमिपूजन कार्यक्रम 25 दिसंबर को प्रस्तावित है। इसे देखते हुए सभी नगरीय निकायों को तैयारी करने के निर्देश दिए गए हैं।
1. भूमि पूजन हेतु स्थल पर साफ-सफाई एवं सजावट का प्रबंध करें।
2. वर्चुअल माध्यम वीडियो लाईव स्ट्रीमिंग हेतु तकनीकी उपकरण, जैसे प्रोजेक्टर, स्क्रीन, लैपटॉप / कंम्प्यूटर, इंटरनेट कनेक्शन, साउण्ड सिस्टम, माईक आदि की व्यवस्था करें।
3. कार्यक्रम स्थल यथासंभव अटल परिसर निर्माण के प्रस्तावित स्थल पर किया जाए, जहाँ जनप्रतिनिधियों के लिए मंच एवं नागरिकों की बैठक की उचित व्यवस्था उपलब्ध हो।
4. कार्यक्रम की सूचना स्थानीय सांसद / विधायक / जनप्रतिनिधियों, नगर के गणमान्य नागरिकों एवं संबंधित अधिकारियों को पूर्व में सूचित करें।
5. कार्यक्रम हेतु प्रोटोकॉल अनुसार विशिष्ट अतिथियों और जनप्रतिनिधियों की सूची तैयार कर समस्त अतिथियों एवं जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जावें।
6. संपूर्ण कार्यक्रम के आयोजन की उचित फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी की व्यवस्था की जावे एवं कार्यक्रम पूर्ण होने के उपरान्त फोटोग्राफ एवं वीडियोग्राफ की प्रति विभाग को अनिवार्यतः उपलब्ध करायी जावे।