Chhattisgarh News: सहकारी दुग्ध महासंघ में 3 साल तक नहीं होगा चुनाव: सरकार ने बैठाया प्रशासक, जानिये.. क्या है मामला
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी दुग्ध महासंघ में अगले तीन साल तक चुनाव नहीं होगा। राज्य सरकार ने वहां प्रशासक की नियुक्ति कर दी है।
Chhattisgarh News: रायपुर। छत्तीगसढ़ राज्य सहकारी दुग्ध महासंघ में दिसंबर 2027 तक निर्देशक मंडल का चुनाव नहीं होगा। राज्य सरकार ने महासंघ में प्रशासक की नियुक्ति करते हुए चुनाव को तीन साल तक के लिए स्थगित कर दिया है।
अफसरों ने बताया कि 11 दिसंबर 2024 को राज्य कैबिनेट में यह निर्णय लिया गया था। बैठक में छत्तीसगढ़ राज्य में डेयरी उद्यमिता को प्रोत्साहन देने और दुग्ध संकलन तथा प्रसंस्करण में वृद्धि हेतु राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के साथ MoU (समझौता ज्ञापन) से संबंधित समस्त अनुषांगिक कार्यवाही करने के लिए पशुधन विकास विभाग को अधिकृत किये जाने का निर्णय लिया गया है।
छत्तीसगढ़ सरकार, राज्य सहकारी दुग्ध महासंघ मर्यादित और राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड, आणंद के मध्य 16 दिसम्बर, 2024 को हस्ताक्षरित समझौता की शर्तों के अनुसार 03 वर्ष की अवधि के लिए राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड को छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी दुग्ध महासंघ मर्यादित का प्रशासक नियुक्त किया गया है। तब तक महासंघ के निर्देशक मंडल का चुनाव नहीं होगा।
बता दें कि इस त्रिपक्षीय समझौता ज्ञापन के तहत, एनडीडीबी और इसकी इकाइयों का प्रबंधन करेगा जिसमें दूध संकलन, प्रसंस्करण, विपणन इत्यादि शामिल हैं। इसके साथ ही, व्यापक तौर पर डेयरी सहकारिता को विस्तृत और सुदृढ़ किया जाएगा जिससे दुग्ध उत्पादन, संकलन, संग्रहण और विपणन में अभूतपूर्व वृद्धि हो। एनडीडीबी का उद्देश्य छत्तीसगढ़ में मजबूत और सस्टेनेबल डेयरी की पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण करना है जिससे बुनियादी अवसंरचना सुदृढ़ हो तथा किसान और समृद्ध बनें।
समझौते के माध्यम से छत्तीसगढ़ में डेरी उद्यमिता को बढ़ावा मिलेगा, किसानों की आजीविका में वृद्धि होगी और उपभोक्ताओं को और गुणवत्तायुक्त दूध मिलेगा। छत्तीसगढ़ में श्वेत क्रांति 2.0 का कार्यान्वयन भी किया जाएगा और 3,200 नई बहुउद्देशीय प्राथमिक डेयरी सहकारी समितियों का गठन किया जाना प्रस्तावित है।