Chhattisgarh News: पूर्व पीएचई मंत्री के सरकारी बंगले में लगी आग: जल गए दस्‍तावेज, फिर चर्चा में आया जल जीवन मिशन में घोटला...

Chhattisgarh News:

Update: 2023-12-28 12:12 GMT

Chhattisgarh News: रायपुर। छत्‍तीसगढ़ के पूर्व पीएचई मंत्री गुरु रुद्र कुमार के जेल रोड स्थित सरकारी बंगले में आज आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग कम्‍प्‍यूटर में लगी और वहां आलमारी में रखे सभी दस्‍तावेज जल गए हैं। यह घटना बंगला खाली किए जाने के दौरान हुई। जब कम्‍प्‍यूटर रुम में आग लगी तब पूर्व मंत्री वहां मौजूद थे। बता दें कि पीएचई मंत्री रहे रुद्र कुमार इस बार चुनाव हार गए हैं।

पूर्व मंत्री के बंगले में आग की खबर फैलते ही जल जीवन मिशन में भ्रष्‍टाचार की चर्चा गर्म हो गई है। बता दें कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के दौरान पीएचई विभाग में जल जीवन मिशन में भ्रष्‍टाचार का मामला बेहद चर्चित रहा। इस संबंध में मिली शिकायतों के बाद तत्‍कालीन मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने मिशन के सभी टेंडर निरस्‍त करने का आदेश दिया था। कई ठेका कंपनियों को ब्‍लैक लिस्‍टेड करने के साथ ही कुछ अफसरों पर भी कार्यवाही की गई थी।

यह भी पढ़ें- जल जीवन मिशन के कार्याें में राशि वसूली और भ्रष्टाचार की शिकायत, मेसर्स बंसल इंफ्रास्ट्रक्चर ब्लैक लिस्ट, निविदाकारों को नोटिस...

रायपुर। जल जीवन मिशन के संचालक द्वारा मेसर्स बंसल इंफ्रास्ट्रक्चर, रायपुर को राज्य के समस्त जिलों में जल जीवन मिशन से संबंधित सभी प्रकार के कार्यों के लिए ब्लैक लिस्ट किया गया है। साथ ही कोई निविदाकार यदि मेसर्स बंसल इन्फ्रास्ट्रक्चर के अनुभव प्रमाण पत्र का उपयोग ज्वाईंट वेंचर के रूप में करते हैं तो उन्हें भी अपात्र करने के निर्देश दिए गए हैं।

जल जीवन मिशन के अधिकारियों ने बताया कि जल जीवन मिशन अंतर्गत कार्यालय में उपलब्ध निविदा दस्तावेजों के अनुसार मेसर्स बंसल इंफ्रास्ट्रक्चर द्वारा पूर्व आमंत्रित मल्टीविलेज स्कीम की 12 निविदाओं में 8 ठेकेदारों के साथ र्ज्वाइंट वेंचर किया गया है। उक्त निविदाओं निविदाकारों द्वारा शपथ पत्र के साथ जो मेसर्स बंसल इंफ्रास्ट्रक्चर के अनुभव प्रमाण पत्र संलग्न किये गये हैं, प्रथम दृष्टया त्रुटिपूर्ण होने की आशंका के कारण उन अनुभव प्रमाण पत्रों के सत्यापन के लिए Executive Engineer, P.H. Division संबलपुर एवं भवानीपटना, ओडिशा को विशेष वाहक द्वारा भेजते हुए इसकी सूचना मिशन संचालक, जल जीवन मिशन, ओडिशा को दी गई। खबर को विस्‍तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ें- JJM में भ्रष्टाचार : जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार पर घिरे PHE मंत्री, जवाब से असंतुष्ट विपक्ष का वॉकआउट

रायपुर. जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर भाजपा ने पीएचई मंत्री रूद्र गुरु को घेरा. विपक्ष के विधायक भ्रष्टाचार करने वालों के खिलाफ एफआईआर की मांग करते रहे. मंत्री का कहना था कि भ्रष्टाचार के मामले में कार्यपालन अभियंता को सस्पेंड कर दिया गया है, लेकिन विपक्षी सवाल करते रहे और मंत्री के जवाब से असंतुष्ट होकर वॉकआउट कर दिया. प्रश्नकाल के दौरान भाजपा विधायक रजनीश सिंह ने सवाल किया कि बिलासपुर संभाग में जल जीवन मिशन के कार्यों के लिए अधिकारियों के जांच मूल्यांकन दल का गठन किया गया है. यदि हां, तो किन किन अधिकारियों को शामिल कर कब आदेश जारी किया गया है. आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Tags:    

Similar News