Chhattisgarh News: न्‍याय की गुहार: महिला सुरक्षा को लेकर भाजपा का राजभवन मार्च, कांग्रेस ने किया पलटवार, देखें वीडियो

Chhattisgarh News:

Update: 2023-09-09 08:47 GMT

रायपुर। प्रदेश महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भाजपा ने आज राजभवन मार्च किया। प्रदेश अध्‍यक्ष अरुण साव के नेतृत्‍व में भाजपा नेताओं ने राज्‍यपाल को ज्ञापन सौंपा। भाजपा के इस प्रतिनिधिमंडल में पूर्व सीएम और पार्टी के राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष डॉ. रमन सिंह, सरोज पांडेय, सांसद सुनील सोनी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक सहित अन्‍य नेता शामिल थे।

प्रदेश अध्‍यक्ष साव ने कहा कि रक्षाबंधन के दिन दो बेटियों के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना होती है। शिक्षक दिवस के दिन शिक्षिका के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना होती है। सुकमा में 6 साल की बच्ची के साथ दुराचार होता है। ऐसी घटनाएं लगातार घट रही हैं। प्रदेश की कांग्रेस सरकार इसमें कानून व्यवस्था संभालने में नाकाम साबित हुई है। हमने राज्यपाल महोदय से आग्रह किया है कि इस विषय को संज्ञान में लेकर आवश्यक कार्यवाही करें।

राज्‍यपाल को ज्ञापन सौंपकर राजभवन से बाहर निकलते भाजपा के नेता

भाजपा के इस पैदल मार्च पर कांग्रेस की तरफ से पटलवार किया गया है। कांग्रेस के संचार विभाग के प्रदेश अध्‍यक्ष सुशील आनंद शुक्‍ला ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष का बेटा बलात्‍कार का आरोपी है और भाजपा उसे बचाने में लगी है। सुनिए क्‍या कहा शुक्‍ला ने

Full View

Tags:    

Similar News