Chhattisgarh News: मुआवजा की राशि गबन करने के आरोप में एसडीओ गिरफ्तार, 8 करोड़ से ज्‍यादा हड़पने का है आरोप

Chhattisgarh News:

Update: 2024-12-10 13:49 GMT

Chhattisgarh News: रामानुजगंज। भू अर्जन का 8 करोड़ 87 लाख रुपये गबन करने के आरोपी जल संसाधन विभाग के एसडीओ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार एसडीओ का नाम संजय कुमार ग्रायकर है। मूलत: रायगढ़ के रहने वाले ग्रायकर पर रामानुजगंज में एसडीओ रहते गड़बड़ी करने का आरोप है।

पुलिस अफसरों के अनुसार ग्रायकर के खिलाफ मार्च 2023 में एफआईआर दर्ज की गई थी। आरोपी तब से फरार चल रहा था। ग्रायकर के खिलाफ विभाग के कार्यपालन अभियांता एनसी सिंह की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई थी। ग्रायकरपर आरोप है कि उन्‍होंने एक संगठित ग्रुप बनाकर अपने कार्यालय के अन्य सहकर्मियों के साथ अपने पद का दुरुपयोग करते हुए मार्च 2022 से मई 2022 तक भू-अर्जन की शासकीय राशि को निजी व्यक्तियों के खातों मे गैर वित्तीय तरीके से समायोजन किया गया था जिसकी जांच थाना रामानुजगंज पुलिस के द्वारा विभिन्न विभागों से प्राप्त आवश्यक दस्तावेज व विभिन्न फर्मों से प्राप्त जानकारी के आधार पर की जा रही थी।

प्रकरण का मुख्य आरोपी संजय ग्रायकर 01 वर्षों से लगातार फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी के लिए उसके छिपने के विभिन्न स्थानों पर पुलिस टीम गठित कर लगातार पतासाजी की जा रही थी। थाना रामानुजगंज पुलिस के विश्वस्त मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि संयज कुमार ग्रायकर रायगढ़ क्षेत्र मे देखा गया है। मुखबिर की सूचना पर रामानुजगंज पुलिस टीम के द्वारा रायगढ़ से संजय ग्रायकर को हिरासत में लेकर थाना रामानुजगंज लाकर करोड़ो रूपये के किये गबन के संबंध मे विस्तृत पूछताछ कर मेमोरण्डम कथन लिया गया।

पूछताछ में आरोपी संजय ग्रायकर ने स्वीकार किया मेरे अधोहस्ताक्षरण से शासकीय राशि का आहरण कर अनुमत्य मदों मे अत्यधिक एवं अनियमित व्यय, बगैर कार्य कराये अनुचित भुगतान, एच.आर. मद से अत्यधिक राशि का आहरण विभिन्न फर्मों व ठेकेदारो को कूटरचना कर अवैध भुगतान करना स्वीकार करने पर घटना का प्रमुख आरोपी संजय कुमार ग्रायकर पिता श्री भरत लाल ग्रायकर, उम्र 44 वर्ष, निवासी रेलवे बंगला, जगरनाथ मंदिर के पास रायगढ़, थाना कोतवाली, जिला रायगढ़ तत्कालीन एस.डी.ओ. जल संसाधन विभाग क्रमांक 02 रामानुजगंज को विधिवत गिरफतार कर माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिला कराया गया है।

Tags:    

Similar News