Chhattisgarh News: डिप्‍टी सीएम बोले- यह डबल इंजन सरकार का फायदा: बताया- प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग के उन्नयन और चौड़ीकरण के लिए केंद्र ने किया 3321 करोड़ का प्रावधान

Chhattisgarh News: छत्‍तीसगढ़ के डिप्‍टी सीएम और पीडब्‍ल्‍यूडी मंत्री अरुण साव ने प्रदेश में सड़का निर्माण का डाला और बजट के आंकड़ें जारी किए। कहा कि यह डब्‍ल इंजन सरकार का असर है।

Update: 2024-07-03 12:28 GMT

Chhattisgarh News: रायपुर। छत्‍तीसगढ़ के डिप्‍टी सीएम अरुण साव ने आज प्रदेश में राष्‍ट्रीय राज मार्गों के उन्‍नयन और चौड़ीकरण के आंकड़ों के साथ डब्‍ल इंजन की सरकार का फायदा बताया। डिप्‍टी सीएम और पीडब्‍ल्‍यूडी मंत्री साव ने कहा कि छत्‍तीसगढ़ में राष्‍ट्रीय राज मार्गों के लिए जितनी राशि और काम बीते 5 साल (कांग्रेस शासन) में नहीं हुए हैं उनता प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद हो गया है।

उपमुख्यमंत्री साव ने बुधवार को रायपुर आवास में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि, भारत सरकार से छत्तीसगढ़ को सड़क निर्माण को लेकर बड़ी सौगात मिली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय सड़क एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने राष्ट्रीय राजमार्ग के उन्नयन एवं चौड़ीकरण के लिए 3321 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। यह प्रावधान वर्ष 2024-25 के लिए किया गया है। साव ने कहा कि, कांग्रेस सरकार ने पांच सालों में प्रदेश के सड़कों का खस्ताहाल कर दिया है। जबकि केंद्र सरकार ने राशि स्वीकृत करने में नहीं कोई भेदभाव नहीं किया।

उपमुख्यमंत्री साव ने बताया कि, राष्ट्रीय राजमार्ग 130डी कस्तूरमेटा से महाराष्ट्र सीमा तक सड़क चौड़ीकरण एवं उन्नयन का कार्य 31 किलोमीटर तक किया जायेगा। ये नारायणपुर जिले को महाराष्ट्र से जोड़ेगा। इसके लिए 178 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।

इसी तरह रायपुर-बौलादाबाजार मार्ग पर विधानसभा चौक से खरतोरा मार्ग तक फोरलेन सड़क चौड़ीकरण एवं उन्नयन का कार्य 42 किलोमीटर तक किया जायेगा। यह निर्माण 844 करोड़ रुपए की लागत से किया जाएगा। साव ने कहा कि, रायपुर-बलौदाबाजार मार्ग पर ही खरतोरा चौक से बलौदाबाजार फोरलेन सड़क चौड़ीकरण और उन्नयन कार्य (पैकेज 2) 33 किमी किया जाएगा। इसके लिए 650 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।

वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग 130बी बलौदाबाजार- सारंगढ़ मार्ग बलौदाबाजार से सेल तक फोरलेन सड़क चौड़ीकरण एवं उन्नयन का कार्य (पैकेज 1) 652 करोड़ रुपए की लागत से किया जाएगा। राष्ट्रीय राजमार्ग 153 रायगढ़-सरायपाली सड़क चौड़ीकरण एवं उन्नयन का कार्य 45 किमी तक 163 करोड़ रुपए में किया जाएगा। राष्ट्रीय राजमार्ग 143बी जशपुरनगर-गोविंदपुर-डुमरी सड़क चौड़ीकरण 15 किमी तक किया जाएगा। इसके लिए 150 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया। इस प्रकार कुल 18 कामों के लिए 3321 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।

बता दें कि, विगत सरकार के 5 वर्ष के कार्यकाल में छत्तीसगढ़ राज्य में राष्ट्रीय राजमार्ग के उन्नयन एवं चौड़करण के लिए प्रतिवर्ष औसतन 861 करोड़ रुपए का प्रावधान किया जाकर प्रतिवर्ष औसतन 927 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्राप्त हुई थी। वहीं राज्य में भाजपा सरकार आने के बाद राष्ट्रीय राजमार्गों के उन्नयन एवं चौड़ीकरण में गति आई है। परिणाम स्वरूप डबल ईंजन की सरकार होने के कारण वर्ष 2024-25 में छत्तीसगढ़ राज्य में राष्ट्रीय राजमार्ग के उन्नयन एवं चौड़ीकरण के लिए 3321 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। जो कि विगत 5 वर्षों के प्रावधानों से लगभग चार गुना अधिक है।


वर्ष 2024-25 में चौड़ीकरण एवं उन्नयन के निम्नलिखित 18 कार्यों को सम्मिलित किया गया है

  • राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-130डी के कि.मी. 70.453 से 101. 600 कस्तूरमेटा से महाराष्ट्र सीमा तक दोलेन मय सड़क चौड़ीकरण एवं उन्नयन का कार्य।
  • राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-130सी के कि.मी. 61.800 से 66. 000 गरियाबंद शहरी भाग में दोलेन मय पेव्हड शोल्डर, सर्विस लेन सहित सड़क चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण का कार्य।
  • राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-30 (पुराना रा.रा.क्र.221) के कि. मी. 25.530 से 31.540 जगदलपुर-सुकमा कोन्टा मार्ग पर स्थित कांगेर वेली राष्ट्रीय उद्यान के भाग में दोलेन सड़क चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण का कार्य।
  • राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-43 मनेन्द्रगढ़-अम्बिकापुर-जशपुर मार्ग के कि.मी. 377.000 से 380.000 एवं कि.मी. 384.000 से 385.000 अम्बिकापुर शहरी भाग एवं (कि.मी.384/10, 385/8 में पुलिया निर्माण) तथा कि.मी. 435.000 से 437. 000 सीतापुर शहरी भाग में रेजिंग एवं नाली निर्माण का कार्य।
  • राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-163 भोपालपट्टनम तारलागुड़ा मार्ग के कि.मी. 5.900 से 7.575 एवं कि.मी. 32.275 से 33. 400 submerged भाग में सीमेन्ट काक्रीट मार्ग का निर्माण का कार्य।
  • राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-130बी के कि.मी. 10.900 से 53. 100 (रायपुर-बलौदाबाजार मार्ग पर विधानसभा चौक से खरतोरा चौक) तक चारलेन सड़क / चारलेन पेव्हड शोल्डर सहित सड़क चौड़ीकरण एवं उन्नयन का कार्य। (पैकेज-1)
  • राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-130बी के कि.मी. 53.100 से 85. 600 (रायपुर-बलौदाबाजार मार्ग पर खरतोरा चौक से बलौदाबाजार) तक चारलेन सड़क / चारलेन पेव्हड शोल्डर सहित सड़क चौड़ीकरण एवं उन्नयन का कार्य। (पैकेज-2)
  • राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-130बी के कि.मी. 85.600 से 118.200 (बलौदाबाजार-सारंगढ मार्ग पर बलौदाबाजार से सेल तक) चारलेन सड़क / चारलेन पेव्हड शोल्डर सहित सड़क चौड़ीकरण एवं उन्नयन का कार्य। (पैकेज-1)
  • राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-143बी के कि.मी. 0.000 से 15. 000 (जशपुरनगर-गोविंदपुर-डुमरी) मार्ग का दोलेन मय सड़क चौड़ीकरण का कार्य।
  • राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 के कि.मी. 4.325 से 10.000 (रायपुर से धमतरी मार्ग पर एम.एम.आई. चौक से सदानी दरबार) तक चारलेन सड़क का मजबूतीकरण का कार्य।
  • राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-130बी के कि.मी. 0.000 से 10. 900 (रायपुर धनेली से विधानसभा चौक) तक चारलेन सड़क मार्ग का मजबूतीकरण कार्य एवं सर्विस मार्ग का निर्माण कार्य।
  • राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-130 बिलासपुर-अम्बिकापुर मार्ग के कि.मी. 194.825 पर लखनपुर के समीप स्थित चुल्हट नाला पर लघु पुल का पुर्ननिर्माण कार्य।
  • राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 जगदलपुर-सुकमा कोन्टा मार्ग के कि.मी. 42.600, 31.600 में क्षतिग्रस्त स्लेब पुलिया का पुर्ननिर्माण कार्य तथा कि.मी. 31.700, 44.000, 122.400, 123.600, 134.100 एवं 153.800 में स्थित ह्यूम पाईप पुलिया से बाक्स पुलिया का पुर्ननिर्माण कार्य एवं कि.मी. 51.600 पर नया बाक्स (09-नग) पुलिया का निर्माण कार्य।
  • राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-163ए गीदम-दन्तेवाड़ा मार्ग के कि.मी. 10.300 पर स्थित आवराभाठा लेवलक्रासिंग एल.सी. नं के.के.103 में रेल्वे ओव्हर ब्रिज का निर्माण कार्य।
  • राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-153 (पुराना रा.रा.क्र.216) के कि. मी.3.800 से 25.600 एवं कि.मी. 31.160 से 54.840 रायगढ़-सरायपाली सेक्शन के बैलेन्स कार्य की दोलेन मय/चारलेन में सड़क चौड़ीकरण एवं उन्नयन का कार्य। (पैकेज-1)
  • राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-153 (पुराना रा.रा.क्र.216) के कि. मी. 25.600 से 31.100 रायगढ़-सरायपाली सेक्शन के बैलेन्स कार्य की दोलेन मय / चारलेन में सड़क चौड़ीकरण एवं उन्नयन का कार्य तथा महानदी पर उच्चस्तरीय पुल का निर्माण कार्य सहित। (पैकेज-2)
  • राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-30 के कि.मी.162.100 से 173. 500 काकेर-बेड़मा सेक्शन में केशकाल बायपास निर्माण कार्य के बैलेन्स कार्य का निर्माण कार्य।
  • राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-43 कुनकुरी-छत्तीसगढ़ / झारखण्ड सीमा के मध्य दो नग ट्रक-लेबॉय एवं 16-नग बस-वे का निर्माण कार्य।

आगामी वर्षों में योजना में प्रस्तावित होने वाले कार्यों के सर्वेक्षण एवं डी.पी.आर. का कार्य प्रधानित किया गया

  • राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-130बी रायपुर-बालौदाबाजार- सारंगढ़ मार्ग के कि.मी. 0.000 से कि.मी. 186.800 तक रायपुर धनेली से सारंगढ़ तक चारलेन सड़क चौडीकरण + पेव्हड शोल्डर हेतु विद्यमान मार्ग का सर्वे कार्य।
  • राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-30 (पुराना रा.रा.क्र.43) के कि. मी. 81.500 से 301.240 धमतरी जगदलपुर सेक्शन का चारलेन सड़क चौडीकरण + पेव्हड शोल्डर हेतु विद्यमान मार्ग का सर्वे कार्य।
  • राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-353 के कि.मी. 0.000 से 65.900 तक घोड़ी-महासमुंद बागबाहरा-खरियाररोड में फोरलेन सड़क कार्य हेतु (फोरलेन पेव्हड शोल्डर) महासमुंद एवं बागबहरा बायपास के सर्वे कार्य सहित ।
  • राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-43 मध्यप्रदेश सीमा / छत्तीसगढ़ सीमा से अम्बिकापुर (मनेन्द्रगढ़ से अम्बिकापुर तक) में चारलेन सड़क कार्य हेतु (फोरलेन पेव्हड शोल्डर) सर्वे का कार्य।
  • राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-49 एवं 153 पर स्थित रायगढ़ बायपास का चारलेन सड़क कार्य हेतु (फोरलेन पेव्हड शोल्डर) सर्वे का कार्य।
  • राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 जगदलपुर-सुकमा कोन्टा मार्ग का चारलेन सड़क कार्य हेतु (फोरलेन पेव्हड शोल्डर) सर्वे का कार्य।
  • राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-63 जगदलपुर-गीदम सेक्शन का चारलेन सड़क कार्य हेतु (फोरलेन पेव्हड शोल्डर) सर्वे का कार्य।
  • राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-130सी के कि.मी.40.380 से 168.800 (अभनपुर-राजिम गरियाबंद-देवभोग मार्ग पर पोंड़ से मदांगमुड़ा) तक पेव्हड शोल्डर सहित दोलेन मय सड़क चौड़ीकरण अभनपुर एवं राजिम बायपास सहित कार्य हेतु सर्वे कार्य।

Tags:    

Similar News