Chhattisgarh News: CG PSC के मेंबर पर लगा जमीन हड़पने का आरोप: जनदर्शन में कलेक्‍टर से की गई लिखित शिकायत, देखें वीडियो

Chhattisgarh News: सीजी के पीएससी मेंबर अपने ही भाईयों को धमकाकर जमीन हड़पने की कर रहा है कोशिश,मामला पहुंचा कलेक्टर के पास,जनदर्शन में भाइयों ने अपने ही पीएससी मेंबर भाई पर लगाया धमकाने का आरोप।

Update: 2024-09-16 13:47 GMT

Chhattisgarh News: बिलासपुर। उसलापुर निवासी हीरालाल नेताम ने कलेक्टर अवनीश शरण को लिखित में शिकायत दर्ज कराते हुए पीएससी मेंबर भाई संतकुमार नेताम के खौफ से बचाने और पैतृक जमीन का कब्जा दिलाने की गुहार लगाई है। हीरालाल का कहना है कि संतकुमार अपने पद व प्रभाव का इस्तेमाल कर परिवार के सदस्यों को डरा धमका रहे हैं। संतकुमार ने नरेश कुमार नेताम को भी अपने पक्ष में कर लिया है। दोनों भाइयों का भय ऐसा कि परिवार के सदस्य सीधे कलेक्टोरेट पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है।

हीरालाल नेताम ने अपनी शिकायत में कहा है कि ग्राम उस्लापुर, तहसील सकरी में पूर्वज के समय से हिस्से बंटवारे में आई हुई भूमि खसरा नंबर 17/1 रकबा 0.654 हेक्टेयर एवं खसरा नंबर 17/2 रकबा 0.018 हेक्टेयर, मौजा अमेरी, प.ह.नं. 43 रा.नि.मं. सकरी, तहसील सकरी, जिला बिलासपुर छ.ग. में स्थित है। पिता की मृत्यु होने के पश्चात् न्यायालय तहसीलदार सकरी बिलासपुर के मामला क्रमांक 202311076000004/अ-6/2023-14 आदेश 20.12.2023 के अनुसार उक्त भूमि के राजस्व अभिलेखों में हीरालाल नेताम, सियाराम नेताम पिता स्व. धनीराम नेताम, मीना बाई पति स्व. धनीराम नेताम का नाम दर्ज हुआ।


अगस्त में रमेश कुमार नेताम पिता सरवन नेताम के द्वारा आम सूचना दिया गया कि यह भूमि 17/1, 17/2 कुल रकबा 2.00 एकड़ भूमि हमारी है। हमने इसका खंडन भी किया है। इसके बाद भी 16.08.2024 को अनुविभागीय अधिकारी तखतपुर की तरफ से नायब तहसीलदार सकरी ने नोटिस भेजा गया। हमने इसका जवाब भी पेश कर दिया है। हीरालाल ने आरोप लगाया है की संत कुमार नेताम PSC सदस्य हैं। पद व प्रभाव का इस्तेमाल कर SDM के ऊपर दबाव बनाकर जमीन हड़पना चाह रहे हैं।


Tags:    

Similar News