Chhattisgarh News: CG मिलावटी शराब की शिकायत: अबकारी उप निरीक्षक निलंबित, 4 को किया गया नौकरी से बाहर
Chhattisgarh News:
Chhattisgarh News: रायपुर। सरकारी शराब दुकान में मिलावटी शराब बेचने की शिकायत पर एक आबकारी उपनिरीक्षक को निलंबित कर दिया गया है। वहीं, शराब दुकान में तैनात 4 कर्मचारियों को नौकरी से बाहर कर दिया गया है।
अबकारी विभाग के अफसरों ने बताया कि मामला सरगुजा जिला की है। मिलावटी शराब से संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा था। इस संज्ञान लेते हुए आबकारी आयुक्त महादेव कावरे ने पूरे मामले की जांच का निर्देश जारी किया। जांच में पता चला की शराब में मिलावट का वायरल हो रहा वीडियो अंबिकापुर के बौरीपारा स्थित शराब दुकान की है। वीडियो में दिख रहे कर्मचारी इसी शराब दुकान में काम करते मिले। जांच के बाद बृज बिहारी गुप्ता, विजय नंद राजवाड़े, सुरेश कुमार राजवाड़े और वहां के सुरक्षाकर्मी रामसेवक तिर्की को ब्लैक लिस्टेड करते हुए तुरंत नौकरी से बाहर कर दिया गया। वहीं, दुकान के प्रभारी आबकारी उप निरीक्षक सौरभ साहू को निलंबित कर दिया गया है।