Chhattisgarh News: बिजली के भंडार गृह में आग कौन जिम्‍मेदार: बिजली कंपनी ने बनाई 6 सदस्‍यीय जांच कमेटी, एक सप्‍ताह में रिपोर्ट देने के निर्देश

Chhattisgarh News:

Update: 2024-04-06 13:13 GMT
Chhattisgarh News: बिजली के भंडार गृह में आग कौन जिम्‍मेदार: बिजली कंपनी ने बनाई 6 सदस्‍यीय जांच कमेटी, एक सप्‍ताह में रिपोर्ट देने के निर्देश
  • whatsapp icon

Chhattisgarh News: रायपुर। राजधानी रायपुर के गुढ़ि‍यारी स्थिति सरकारी बिजली वितरण कंपनी (सीएसपीडीसीएल) के भंडार गृह में लगी आग किसी की साजिश तो नहीं है। आग क्‍यों और कैसे लगी। इसके लिए कौन जिम्‍मेदार है। इस भीषण घटना के बाद इसको लेकर ऐसे ही सवाल उठ रहे हैं। इन सवालों का जवाब जानने और पूरे मामले की जांच के लिए बिजली वितरण कंपनी ने 6 सदस्‍यीय जांच कमेटी का गठन किया है।

जांच कमेटी को एक सप्‍ताह में जांच रिपोर्ट देनी है। जांच मुख्‍य रुप से 5 बिंदुओं को ध्‍यान में रखकर की जाएगी। इसमें आग लगने के कारण, इसके लिए जिम्‍मेदार कौन, घटना की वजह से बिजली कंपनी को हुआ नुकसान, भंडार गृह का वैकल्पिक व्‍यवस्‍था और भविष्‍य में ऐसी घटनाओं को रोकने के उपाय। बता दें कि एक दिन पहले बिजली कंपनी के भंडार गृह में भीषण आग लगी थी। इसमें करोड़ों रुपये की संपत्ति जलकर खाक होने की आशंका व्‍यक्‍त की जा रही है।



Tags:    

Similar News