Azim Premji Scholarship Scheme : छत्तीसगढ़ की बेटियों के लिये खुशखबरी, देश के किसी भी स्कूल या शैक्षणिक संस्थान में करेंगी पढाई, उच्च शिक्षा में पैसा नहीं बनेगी बाधा
Azim Premji Scholarship Scheme : आवेदन प्रक्रिया शुरू. पहला चरण 10 सितम्बर से 30 सितम्बर 2025 और दूसरा 10 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक रहेगा। फाउंडेशन की ओर से छात्रवृत्ति योजना की पूरी प्रक्रिया नि:शुल्क है।
Azim Premji Scholarship Scheme : छत्तीसगढ़ की छात्राओं के लिये खुशखबरी है। अब निर्धन छात्रों के उच्च शिक्षा में पैसा बाधा नहीं बनेगी. अब यहाँ की छात्राएं स्कॉलरशिप के माध्यम से उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकती है और ये संभव होगा अजीम प्रेमजी स्कॉलरशिप से. गौरतलब है की छत्तीसगढ़ सरकार ने अजीम प्रेमजी स्कॉलरशिप योजना शुरू हो गई है। इसके लिए कल से आवेदन भी शुरू हो गए हैं. इसके तहत देश के किसी भी स्कूल या शैक्षणिक संस्थान में पढ़ने के लिए रुपये मिलेंगे।
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ संकल्प को यह स्कॉलरशिप आगे बढ़ाएगी। इसके माध्यम से शासकीय विद्यालयों में पढ़ने वाली निम्न आय वर्ग की छात्राओं को विशेष रूप से मदद मिलेगी और वे अपनी उच्च शिक्षा जारी रख पाएँगी।
10वीं एवं 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने वाली नियमित छात्राएँ पात्र
इस योजना के तहत प्रदेश के शासकीय विद्यालयों से 10वीं एवं 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने वाली नियमित छात्राएँ पात्र होंगी। जो छात्राएँ शैक्षणिक सत्र 2025-26 में स्नातक के प्रथम वर्ष अथवा डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के प्रथम वर्ष में देश के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान में प्रवेश लेंगी, उन्हें छात्रवृत्ति का लाभ मिलेगा।
इस वेबसाइट से करें आवेदन
योजना का लाभ पाने के लिए वेबसाइट https://azimpremjifoundation.org/what-we-do/education/azim-premji-scholarship/ पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए कोई फीस नहीं देनी होगी। साथ ही, क्यूआर कोड स्कैन कर भी आवेदन किया जा सकता है।
दो चरणों में आवेदन, आवेदन प्रक्रिया शुरू
इसके लिये दो चरण होंगे। पहला चरण 10 सितम्बर से 30 सितम्बर 2025 और दूसरा 10 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक रहेगा। फाउंडेशन की ओर से छात्रवृत्ति योजना की पूरी प्रक्रिया नि:शुल्क है। यदि योजना से संबंधित किसी प्रकार की धोखाधड़ी या शिकायत की जानकारी हो, तो उसे scholarship@azimpremjifoundation.org पर भेज सकते हैं।