CG Train News: छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली चार ट्रेनों का रूट बदला, यात्रा शुरू करने से पहले पढ़े यह खबर

Update: 2023-12-08 14:55 GMT
CG Train News: छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली चार ट्रेनों का रूट बदला, यात्रा शुरू करने से पहले पढ़े यह खबर
  • whatsapp icon

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली चार ट्रेनों के रूट में परिवर्तन किया गया है। दक्षिण मध्य रेलवे, सिकंदराबाद रेल मण्डल के काजीपेट जं-कोंडापल्ली सेक्शन एवं विजयवाड़ा रेल मण्डल के विजयवाड़ा -गोधरा जं के बीच तीसरी रेलवे लाइन का कार्य जाएगा, इस लिए नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के लिए कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेनि की घोषणा की गयी थी, इस में कुछ संशोधन किया गया है ।

कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा है, जिसकी जानकारी इस प्रकार है... 

परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएगी एवं यात्रियो की सुविधाओ को ध्यान में रखते हुये इन गाड़ियो का ठहराव भी कुछ स्टेशनों दिया जा रहा है।

1. 17 दिसम्बर, 2023 को तिरुनेलवेली से चलने वाली गाड़ी संख्या 22620 तिरुनेलवेली-बिलासपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग काटपाडी जंक्शन-पाकाला जंक्शन-धर्मवरम जंक्शन-रेणिगुंटा जंक्शन-गुंतकल जंक्शन-सुलेहल्ली-सिकंदराबाद-काजीपेट-बल्हारशाह होकर रवाना होगी एवं इस गाड़ी का ठहराव रेणिगुंटा जंक्शन-विजयवाड़ा-वारंगल स्टेशनों में दिया जायेगा ।

2. 18 दिसम्बर, 2023 को बिलासपुर चलने वाली गाड़ी संख्या 22815 बिलासपुर-एर्णाकुलम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बल्हारशाह-काजीपेट-सिकंदराबाद-सुलेहल्ली-गुंतकल जंक्शन-रेणिगुंटा जंक्शन-धर्मवरम जंक्शन-पाकाला जंक्शन-काटपाडी जंक्शन होकर रवाना होगी एवं इस गाड़ी का ठहराव वारंगल-विजयवाड़ा- रेणिगुंटा जंक्शन स्टेशनों में दिया जायेगा ।

3. 10 एवं 17 दिसम्बर, 2023 को बिलासपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 12851 बिलासपुर-चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बिलासपुर–रायपुर-लखोली- विजयनगरम-दुव्वाडा-विजयवाड़ा होकर रवाना होगी एवं इस गाड़ी का ठहराव दुर्ग-राजनांदगाँव-गोंदिया-वडसा-नागभीड़-बल्हारशाह-सिरपुर कागजनगर-वारंगल स्टेशनों में दिया जायेगा ।

4. 18 दिसम्बर, 2023 को चेन्नई से चलने वाली गाड़ी संख्या 12852 चेन्नई-बिलासपुर सेंट्रल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विजयवाड़ा-दुव्वाडा-विजयनगरम-बिलासपुर होकर रवाना होगी एवं इस गाड़ी का ठहराव वारंगल- सिरपुर कागजनगर- बल्हारशाह- नागभीड़-वडसा- गोंदिया-राजनांदगाँव-दुर्ग स्टेशनों में दिया जायेगा ।

Tags:    

Similar News