CG-तीन साल पहले भी पत्नी पर जानलेवा हमला, घटना वाले दिन इलाज करा कर लौटा था, फिर एक-एक कर चार को मार डाला, दो दिनों तक छुपा रहा जंगल में
जंजगीर-चांपा। जांजगीर के बलौदा थाना के ग्राम देवरी में हुई एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या ने पूरे छत्तीसगढ़ को हिला कर रख दिया। पिता ने अपनी तीन बेटियों और पत्नी की रापा मारकर बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी बाहर से दरवाजा बंद कर पास के जंगल में छुप गया। घटना के दो दिनों बाद जब घर के अंदर से बदबू आई तब जाकर गांव वालों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने दरवाजा खोला तो अंदर का नजारा देख उनके भी रौंगटे खड़े हो गए। अंदर बरामदे में तीन लाश थी और कमरे में एक लाश पड़ी हुई थी। सभी के चेहरे और सिर पर चोट के गहरे जख्म के निशान थे। पुलिस ने पंचनामा कर शव को पीएम के लिए भेजा और बुधवार की रात में आरोपी पिता को जंगल से गिरफ्तार किया गया।
जानिए पूरी कहानी
दरअसल, पंतोरा चौकी के ग्राम देवरी में देशराज कश्यप 45 वर्ष अपनी पत्नी और तीन बेटियों के साथ रहता था। गांव में आरोपी की ढ़ाई एकड़ जमीन है और परिवार खेती किसानी करता था। बताया जा रहा है कि देशराज कश्यप की पिछले कई सालों से मानसिक स्थिति ठीक नहीं है और 10 सालों से उसका उपचार भी चल रहा है। उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं रहने के चलते वो अजीब सी हरकत करता रहता था। कभी अपने आप ही गुस्सा हो जाता था और लोगों को मरने के लिए दौड़ता था। गांव के लोगों से भी कई बार उसकी लड़ई हुई थी। पुलिस पूछताछ में ग्रामीणों ने बताया कि आज से तीन साल पहले भी आरोपी ने अपनी पत्नी पर जानलेवा हमला किया था। इस हमले में उसकी पत्नी घायल हुई थी। लेकिन घर वालों ने इसकी शिकायत पुलिस से नहीं की थी।
घटना वाले दिन लौटा था उपचार कर
31 जुलाई को देशराज अपने साले के साथ बिलासपुर से उपचार करा कर अपने गांव लौटा था। रात में सभी खाना खाने के बाद सो गए थे। घर के बरामदे में दो बेटियां, मां और आरोपी पिता सोया हुआ था। रात 11 से 12 बजे के करीब जब सभी सो गए तो आरोपी ने घर में रखा रापा लिया और पहले अपनी पत्नी के सिर पर वार किया। हमला इतना जबरदस्त था कि एक ही वार में पत्नी की मौत हो गई। इसके बाद सो रही दोनों बेटियों की भी हत्या कर दी। तीन हत्या के बाद आरोपी पिता अपनी बड़ी बेटी को मारने के लिए कमरे में चला गया। यहां पर उसने उसी रापे से वार कर उसकी भी हत्या कर दी।
हत्या के बाद जंगल में छुपा
हत्या के संबंध में एसपी विजय अग्रवाल ने NPG.NEWS को बताया कि एक साथ चार चार मर्डर के बाद आरोपी पुलिस से बचने के लिए जंगल में छुप गया था। हत्या के बाद दो दिनों तक कमरा नहीं खुला और उसमें से काफी बदबू आने लगी थी। ग्रामीणों की सूचना पर 2 अगस्त को घटना की जानकारी पुलिस को मिली। पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को घटना स्थल से खून से सना हुआ रापा मिला है। इसके बाद आरोपी की तलाशी करते हुए उसे जंगल से धरदबोचा गया।
गांव में दहशत
इधर, एक साथ एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या की खबर के बाद से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। हर तरफ पूरे जिले में सिर्फ इसी घटना को लेकर चर्चा हो रही है। फिलहाल मामले को लेकर पुलिस की जांच जारी है।