CG Sukma News: IED ब्लास्ट में दो जवान घायल, किया गया एयरलिफ्ट...

Update: 2023-12-11 08:07 GMT
CG Sukma News: IED ब्लास्ट में दो जवान घायल, किया गया एयरलिफ्ट...
  • whatsapp icon

सुकमा। रोड निर्माण सुरक्षा ड्यूटी में निकले दो जवान आईईडी की चपेट में आ गए। इस घटना में दोनों जवानों को गंभीर चोट आई है। बेहतर उपचार के लिए जवानों को एयरलिफ्ट किया गया है।

जानकारी के मुताबिक, सुकमा के थाना किस्टाराम कैम्प डब्बामरका से जिला बल, सीआरपीएफ 217 वाहिनी व कोबरा 208 की संयुक्त टीम सालातोंग में रोड निर्माण सुरक्षा ड्यूटी पर रवाना हुए थे।

अभियान के दौरान सुबह 10:15 को सालातोंग के पास प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से 2 जवान घायल हो गए। घायल जवान को प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर के लिए एयरलिफ्ट किया गया।

मौके पर अभी भी आस पास के क्षेत्र में पुलिस बल & CRPF/CoBRA द्वारा सर्च की करवाई जारी है l

Tags:    

Similar News