CG रिश्वत का वीडियो: छत्तीसगढ़ में पटवारी का रिश्वत लेते वीडियो हुआ वायरल, 12 दिनों में दूसरी घटना...

Update: 2023-07-14 09:16 GMT

कोरिया। महिला पटवरी के द्वारा रिश्वत मांगने के ऑडियो के बाद अब एक और पटवरी का रिश्वत मांगते हुए वीडियों वायरल हुआ है। 12 दिनों में ये दूसरी घटना है। वायरल वीडियो में दिख रहे पटवारी का नाम बाल्मीकि मिश्रा है और बैकुंठपुर के हल्का नंबर 9 में पदस्थ है।

पटवारी पर आरोप है कि जमीन के एक काम के बदले में पटवारी बाल्मीकि ने ग्रामीण से 5 हजार की रिश्वत ली। 33 सैकेंड के वीडियो देखा जा सकता है कि पटवारी चेयर पर बैठे हुए है और ग्रामीण 5 हजार निकाल कर उसे दे रहा है। रूपए मिलने के बाद पटवारी उस रकम को अपने जेब में रखते हुए भी दिख रहे हैं। फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

Full View

बता दें कि इसके पहले मनेन्द्रगढ़ के पोड़ी बचरा के अमका हल्का की महिला पटवारी द्रोपदी सिंह का ऑडियो वायरल हुआ था। आडियों में महिला पटवारी के द्वारा किसान विकास साहू से रिश्वत की मांग की गई थी।

रिश्वत नहीं देने पर काम नहीं करने की धमकी दी थी। इस मामले की शिकायत जब कलेक्टर विनय लंगेह को हुई तो एसडीएम बैकुंठपुर को जांच करने के निर्देश दिए थे। जांच में आरोप सहीं पाया गया और 11 जुलाई को महिला पटवारी को सस्पेंड कर दिया गया।

Full View

Tags:    

Similar News