CG PM Awas Yojana: पीएम आवास टॉप-10 रैंकिंग: छत्तीसगढ़ में रायगढ़ टॉप पर, ये जिले फिसड्डी साबित हो रहे, देखिये लिस्ट आपका जिला किस नंबर पर है?...
CG PM Awas Yojana: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अति महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन और गरीबों को आवास मुहैया कराने में छत्तीसगढ़ के किस जिले में कैसा काम हो रहा है और गरीबों को किस हद तक राहत मिल रही है, छत्तीसगढ़ सरकार ने कामकाज की समीक्षा के साथ ही जिलेवार रिपोर्ट तैयार कराई है। इसमें टाप-10 की सूची जारी की गई है। पीएम आवास टाप-10 रैंकिंग में रायगढ़ जिला टाप पर है।
CG PM Awas Yojana: रायपुर। केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अति महत्वाकांक्षी योजना में शामिल प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन की स्थिति छत्तीसगढ़ के जिलों में कैसी है और किस रफ्तार के साथ कामकाज चल रहा है, इसे लेकर छत्तीसगढ़ सरकार ने रिपोर्ट तैयार कराई है। रिपोर्ट के साथ ही टाप-10 जिलों की रैकिंग भी जारी की है। टाप-10 रैंकिंग में रायगढ़ जिले की स्थिति समूचे छत्तीसगढ़ में टाप पर है। रायगढ़ पहला जिला बना गया है जहां पीएम आवास योजना के क्रियान्वयन व संचालन के साथ ही गरीबों को आवास मुहैया कराने में पहले पायदान पर जगह बनाई है।
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत रायगढ़ जिले ने पूरे छत्तीसगढ़ में अव्वल प्रदर्शन करते हुए एक मिसाल कायम की है। आवास निर्माण के क्षेत्र में रायगढ़ प्रदेश का नंबर एक जिला बन गया है। वर्ष 2024-25 में जिले को मिले 60,609 आवासों के लक्ष्य में से अब तक 52,307 आवासों को स्वीकृति दी जा चुकी है, और इनमें से 14,541 आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है, जो पूरे राज्य में सर्वाधिक है।
मिशन मोड में काम
रायगढ़ की इस सफलता के पीछे जिला प्रशासन की रणनीतिक योजना, फील्ड विजिट और सतत समीक्षा की अहम भूमिका रही। प्रशासन ने मिशन मोड में काम करते हुए जिला और जनपद स्तर के अधिकारियों को प्रतिदिन ग्राम पंचायतों में निरीक्षण के लिए भेजा। इन निरीक्षणों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रतिदिन समीक्षा की गई। निर्माण कार्य में आ रही चुनौतियों जैसे लेबर, राजमिस्त्री, सेंट्रिंग प्लेट और जल आपूर्ति की समस्याओं का तुरंत समाधान सुनिश्चित किया गया। साथ ही, बड़े स्तर पर निर्माण वाले गांवों में आवश्यक सामग्री को एक स्थान पर संग्रहीत कर हितग्राहियों को सामग्री खरीदने में सुविधा प्रदान की गई।
आवास प्लस सर्वे में भी अग्रणी
निर्माण कार्य ही नहीं, बल्कि आवास प्लस सर्वे 2024 मेंमें भी रायगढ़ जिले ने उल्लेखनीय प्रगति की है। इस सर्वे के माध्यम से उन पात्र हितग्राहियों को योजना से जोड़ा गया, जो पूर्व में किसी कारणवश योजना से वंचित रह गए थे। जिले में कुल 1,01,011 नए हितग्राही इस सर्वे के जरिए चिन्हित किए गए हैं, जिनमें से 8,740 हितग्राही सेल्फ सर्वे और 92,271 हितग्राही असिस्टेड सर्वे के माध्यम से शामिल हुए।
रायगढ़ मॉडल बन रहा है उदाहरण
रायगढ़ जिले की यह सफलता राज्य के अन्य जिलों के लिए एक मॉडल के रूप में सामने आ रही है। प्रशासन की तत्परता, संसाधनों का कुशल प्रबंधन और फील्ड लेवल पर कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) को ज़मीन पर प्रभावी ढंग से उतारने में सफलता दिलाई है।
पीएम आवास टाप-10 रैंकिंग, पूर्ण किए आवास की संख्या
रायगढ़ जिला-14541
जांजगीर-चांपा- 14451
बलौदाबाजार- 13885
बिलासपुर- 13818
सक्ती -12356
रायपुर-11741
कवर्धा -10477
कोरबा -9106
महासमुंद- 8328
जशपुर-8223