CG News: राज्योत्सव को आगे बढ़ाए जाने की संभावना...लोगों की डिमांड पर सरकार ले सकती है आज फैसला

Update: 2022-11-03 06:48 GMT

CG News:रायपुर। राज्योत्सव को और आगे बढ़ाया जा सकता है। लोगों की डिमांड पर सरकार इस बारे में आज फैसला ले सकती है। पिछले साल की तरह इस बार भी तीन दिन का राज्योत्सव आयोजित किया जा रहा है। राज्य स्थापना दिवस एक नवंबर से प्रारंभ हुआ राज्योत्सव आज तीन नवंबर को खतम हो जाएगा। मगर राज्योत्सव स्थल पर लोगों की भीड़ काफी बढ़ रही है। मेला स्थल पर पहुंच रहे अनेक लोगों की मांग है कि राज्योत्सव को और आगे बढ़़ाना चाहिए। बालोद से आए रमेश जायसवाल बोले, सरकार अगर राज्योत्वस को और आगे बढ़ा देगी तो एकाध दिन अपने पूरे परिवार को लेकर प्रदर्शनी दिखाने आउंगा। ऐसी मांगे विभिन्न माध्यमों से सरकार तक पहुंच रही है। इसको देखते सरकार हो सकता है राज्योत्सव को दो-एक दिन के लिए बढ़ा दे।  

Tags:    

Similar News