CG News: लापता कांस्टेबल की मिली लाश, परिजनों ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी की शिकायत, पुलिस जांच में जुटी...
CG News: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में लापता कांस्टेबल की लाश मिलने से सनसनी मच गई है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।
CG News: जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में लापता कांस्टेबल की लाश मिलने से सनसनी मच गई। आरक्षक की लाश फांसी के फंदे पर लटकती मिली। पुलिस ने शव को फंदे से निकालकर मामले की जांच में जुट गई है। घटना जगदलपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है। आरक्षक डमरू नायक ग्राम बजवंड 29 वर्ष पुलिस लाइन में पदस्थ था। 3 दिसंबर की शाम डमरू नायक घर से लापता हो गये थे, जिसकी सूचना परिजनों ने थाना कोतवाली में दर्ज कराई थी।
गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गई। इसी दौरान कोतवाली थाना पुलिस को ग्राम आसना के जंगल में एक लाश मिलने की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची तो शव पेड़ के फंदे से लटक रहा था।
पुलिस ने शव की पहचान गुमशुदा आरक्षक डमरू नायक के रूप में की गई। प्रथम दृष्टिया से जांच में मृतक द्वारा व्यक्तिगत परेशानियों के चलते आत्महत्या की बात सामने आई है। शव को पीएम के लिए रवाना किया गया है। साथ ही मृतक आरक्षक के परिजनों से पूछताछ की जा रही है।
वहीं, इस घटना के बाद मृतक आरक्षक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस द्वारा जारी बयान में बताया गया....
''पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक डमरू नायक क्र 3092 निवासी ग्राम बजावंड उम्र 29 वर्ष जो कि 03/12/25 की शाम से घर से लापता थे जिसकी सूचना परिवार वालों ने पुलिस थाना कोतवाली में दिया। सूचना मिलने पर थाने द्वारा आरक्षक डमरू नायक की पता तलाश की गई जिस दौरान कोतवाली पुलिस को ग्राम आसना के जंगल में डमरू नायक का शव पेड़ में फांसी में लटका हुआ मिला । प्रथम दृष्टिया पतासाजी में मृतक द्वारा व्यक्तिगत परेशानियों की वजह से आत्महत्या करना प्रतीत हो रहा है। शव को पीएम हेतु रवाना किया गया है जाँच जारी है।''