CG News: जमीनों का गाइडलाइन रेट 1 अप्रैल से बढ़ेगा? पढ़िये पंजीयन विभाग के IG पुष्पेंद्र मीणा ने कलेक्टरों को क्या लिखा पत्र...

CG News: छत्तीसगढ़ में जमीनों का गाइडलाइन रेट बढ़ेया या नहीं, इस पर बड़ा सस्पेंस हैं। बिल्डर से लेकर कॉलोनाजर और क्रेता तक इसे जानने को लेकर उत्सुक हैं कि अगर रेट बढ़ा तो आगामी एक अप्रैल से या इसके बाद। बता दें, छत्तीसगढ़ में 2017 के बाद गाइडलाइन रेट नहीं बढ़ा है। पिछली सरकार ने गाइडलाइन रेट में 30 प्रतिशत की छूट दे दी थी। इससे भूमाफियाओं, बिल्डरों और रियल इस्टेट में इंवेस्ट करने वालों को बड़ा फायदा हुआ।

Update: 2025-03-20 07:12 GMT
CG News: जमीनों का गाइडलाइन रेट 1 अप्रैल से बढ़ेगा? पढ़िये पंजीयन विभाग के IG पुष्पेंद्र मीणा ने कलेक्टरों को क्या लिखा पत्र...
  • whatsapp icon

CG News: रायपुर। छत्तीसगढ़ के पंजीयन ऑफिसों में जमीन-जायदाद की रजिस्ट्री में तेजी आ गई है। बावजूद इसके लोगों में यह जानने की उत्सुकता है कि 30 मार्च के बाद याने एक अप्रैल से जमीनों का गाइडलाइन रेट बढ रहा है या अभी नहीं। बडे इंवेस्टर्स लेकर रियल इस्टेट कारोबारी एक-दूसरे को फोन लगा पता करने की कोशिश कर रहे हैं कि जमीनों की सरकारी रेट कंटीन्यू करेगा या बढ़ोतरी की जाएगी।

एनपीजी न्यूज को पंजीयन विभाग के महानिरीक्षक पुष्पेंद्र मीणा द्वारा कलेक्टरों को भेजा गया एक पत्र प्राप्त हुआ है। इसमें कलेक्टरों से कई बिंदुओं पर सरकारी रेट बढ़ाने के संदर्भ में जानकारी मंगाई गई है। एक कलेक्टर ने बताया कि चूकि आईजी ने 15 अप्रैल तक सभी जिलों से रिपोर्ट मंगाई है, इसलिए ये तो तय है कि एक अप्रैल से गाइडलाइन रेट नहीं बढ़ेगा।

क्योंकि, जिलों से 15 अप्रैल तक रिपोर्ट पंजीयन कार्यालय पहुंचेगी। इसके बाद सरकार स्तर पर निर्णय किया जाएगा कि कितना रेट बढ़ाया जाए। याने मई से पहले गाइडलाइन रेट बढ़ाना संभव नहीं है।

ये जरूर है कि इस बार गाइडलाइन रेट में अच्छी खासी बढ़ोतरी होगी। आईजी पुष्पेंद्र मीणा के पत्र से लगता है कि सरकार इस इसमें अब काफी कसवाट लाने वाली है। अब सिंपल और कम कंडिकाएं होंगी। कॉलोनी का नाम की बजाए इलाके के हिसाब से गाइडलाइन रेट तय किय जाएगा। आईजी ने भी लिखा है कि कंडिकाएं कम की जाए।

पढ़िये आईजी का पत्र उन्होंने क्या लिखा है....









Tags:    

Similar News