CG में काला दिवस: सब इंस्पेक्टर के अभ्यर्थी 6 नवंबर को मनाएंगे काला दिवस, काले कपड़े पहनकर जुटेंगे राजधानी में...
रायपुर। छत्तीसगढ़ में सब इंस्पेक्टर की भर्ती परीक्षा स्थगित होने के विरोध में 6 नवंबर को अभ्यर्थी काला दिवस मनाएंगे। बड़ी संख्या में अभ्यर्थी काले कपड़े में राजधानी में बूढ़ा तालाब के पास जुटेंगे। 6 नवंबर को ही परीक्षा होनी थी, इसलिए इसी दिन काला दिवस मनाने का निर्णय लिया गया।
अभ्यर्थियों ने बताया कि 6 नवंबर को होने वाली पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती की लिखित परीक्षा व्यापमं द्वारा अपरिहार्य कारण बताते हुए स्थगित कर दी गयी है। इससे अभ्यर्थियों में शासन प्रशासन के खिलाफ रोष है। परीक्षा 2018 से लंबित है। प्रारंभिक लिखित परीक्षा को स्थगित करने का कोई औचित्य नहीं है। आरक्षण का प्रभाव परीक्षा परिणाम पर पड़ता है। 06 नवंबर की परीक्षा तय समय पर कराई जा सकती थी। साथ ही PSC, व्यापमं के अन्य परीक्षाओं के परीक्षा और परिणाम भी आरक्षण अधिनियम ना होने के कारण रोक दिए गए हैं।
इसी रोष को व्यक्त करने के लिए छत्तीसगढ़ से युवा 6 नवंबर को बूढ़ा तालाब धरना स्थल पर सुबह 11 बजे से छत्तीसगढ़ का काला दिवस काले वस्त्र पहनकर मनाएंगे। अभ्यर्थियों के कहा कि जिस प्रकार सरकार के रवैये के कारण अभ्यर्थियों के जीवन में अंधेरा छा गया है। उसे अभ्यर्थी काला दिवस मनाकर लोगों को अपने साथ हो रहे अत्याचार के बारे में बताएंगे।