CG News: बारातियों का ये कैसा नाच? गृहमंत्री के गृह जिले में कार चालक को अधमरा किया, तोड़फोड़ भी

Update: 2023-01-27 13:46 GMT

CG News: दुर्ग। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के गृह जिले में गणतंत्र दिवस के दिन लॉ एंड ऑर्डर मजाक बन गया। एक्सीडेंट के विवाद में बारातियों ने कार सवार को मार मारकर अधमरा कर दिया। वीवीआईपी जिला व गणतंत्र दिवस की संध्या होने के बावजूद इस दौरान पुलिस नदारत रही। उत्पाती युवा देर तक मारपीट करते रहे व उत्पात मचाते रहे।

मिली जानकारी के अनुसार दुर्ग के सुपेला थाना क्षेत्र में कल रात बारात निकल रही थी। बारात जब रात करीबन साढ़े दस बजे नूर मस्जिद के सामने से गुजर रही थी तभी कार क्रमांक सीजी 04 एलजी- 7660 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए दुकान के सामने रखी टेबल व सामान को ठोकर मार दी। एक दो बारातियों को भी हल्की चोटें लगी। जिसके बाद कार में सवार लोगों को बारात में शामिल भीड़ ने जमकर पीटा। बारात में शामिल उत्पाती युवाओ ने कार के ऊपर चढ़ कर भी हुड़दंग मचाया। और कार में भी तोड़फोड़ कर दी। साथ ही कार सवार को मार कर अधमरा कर दिया। लोगों ने कार चालक को किसी तरह छुड़ाया और पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने 29 वर्षीय सतीश गायकवाड़ की शिकायत पर कार क्रमांक सीजी 04 lg 7660 के चालक के खिलाफ लापरवाही पूर्वक वाहन चला कर दुर्घटनाकारित करने की एफआईआर दर्ज कर की।

रामनगर शनि मंदिर के पास सुपेला में रहने वाले 35 वर्षीय दीपक सिंह ने मारपीट करने वालो पर एफआईआर दर्ज करवाते हुए बताया है कि मैं संदीप कुमार जागीर के साथ उसके कार क्रमाक सीजी 04 एल जी -7660 मे बैठकर अपने घर रामनगर आ रहे थे कि नूर मस्जिद सुपेला के पास करीबन रात्रि 10-30 बजे पहुचे थे। उसी समय मस्जिद के सामने कार दुकान के सामने रखे टेबल वगेरह मे टकरा गया सामने से आ रहे बाराती और रास्ता चलने वाले थे जो करीबन 7 आदमी मुझे गाड़ी से निकालकर मारपीट किये। कार का ड्रायवर गाड़ी छोडकर भाग गया मारपीट करने से मेरे बाये आंख के पास, मुंह मे , नाक मे, हाथ पैर मे हाथ मुक्का मारने से चोट आई है।

मार खाने वाले कार सवार दीपक सिंह की शिकायत पर पुलिस ने बलवा की धारा 147 व गाली गलौच समेत जान से मारने की धमकी की धारा 294,506 के तहत एफआईआर दर्ज की है।

Tags:    

Similar News