काॅस्टेबल की डूबने से मौत, छुट्टी पर गया था महासमुंद, ट्रैफिक पुलिस में था तैनात....
रायपुर। छुट्टी मनाने गये काॅस्टेबल की डूबकर मौत हो गई। मृतक जवान का नाम रामेश्वर निषाद 40 वर्षीय था और शारदा चौक ट्रैफिक थाने में पदस्थ था।
जानकारी के मुताबिक, शारदा चौक ट्रैफिक थाने में पदस्थ जवान छुट्टी पर महासमुंद गया हुआ था। इस दौरान एक हादसे में उसकी डूबने से मौत हो गई। हालांकि आरक्षक पानी में कैसे डूबा ये अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।
इधर जैसे आरक्षक की मौत की खबर महासमुंद पुलिस मिली तो इस मामले में रायपुर पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।