CG Coal Scam: सौम्‍या और रानू से जेल में पूछताछ: कोयला घोटला में गिरफ्तार आरोपियों से ईडी लगातार कर रही है पूछताछ

CG Coal Scam:

Update: 2024-01-12 14:34 GMT

CG Coal Scam: रायपुर। छत्‍तीसगढ़ के बहुचर्चित कोयला घोटला में जेल में बंद आरोपियों से प्रवर्तन निदेशाल के अफसर पूछताछ कर रहे हैं। कोर्ट से मिली विशेष अनुमति के आधार पर ईडी के अफसर जेल में बंद निलंबित आईएएस रानू साहू और राज्‍य प्रशासनिक सेवा की अफसर सौम्‍या चौरसिया से लगातार पूछताछ कर रहे हैं।

अफसरों ने बताया कि सौम्‍या और रानू से जेल में ही पूछताछ करने के लिए ईडी ने कोर्ट से विशेष अनुमति ली है। ईडी को 10 से 16 जनवरी तक दोनों से जेल में पूछताछ करने की अनुमति मिली है। बताया जा रहा है कोर्ट की अनुमति के आधार पर ईडी की टीम दोनों अफसरों से रोज पूछताछ कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार ईडी दोनों अफसरों से कोयला घोटला में शामिल अन्‍य आरोपियों के संबंध में पूछताछ करने के साथ ही विधायक देवेंद्र यादव, पूर्व विधायक चंद्रदेव राय, प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्‍यक्ष राम गोपाल अग्रवाल, कांग्रेस नेता विनोद तिवारी आदि की घोटाले में भूमिका पर भी सवाल कर रही है। बता दें कि ईडी ने अपनी चार्जशीट में देवेंद्र यादव, चंद्रदेव राय, आरपी सिंह, राम गोपाल अग्रवाल और विनोद तिवारी को आरोपी बनाया है। कोर्ट देवेंद्र यादव की अग्र‍िम जमानत याचिका खारिज कर चुकी है।

Tags:    

Similar News