CG BJP second list: छत्‍तीसगढ़ भाजपा की दूसरी सूची: केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में इन नामों पर बनी सहमति, देखें नाम

CG BJP second list:

Update: 2023-10-02 08:23 GMT

CG BJP second list: रायपुर। छत्‍तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने लगभग सभी सीटों पर नाम फाइनल कर लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में दिल्‍ली में हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में बाकी बचे 69 सीटों में से लगभग सभी सीटों पर सिंगल नाम फाइनल हो गया है। पार्टी सूत्रों के अनुसार बीजेपी प्रत्‍याशियों की दूसरी सूची एक-दो दिनों में जारी हो सकती है। इसमें पार्टी के दिग्‍गज नेताओं का नाम होगा। बाकी सीटों की घोषणा आचार संहिता लागू होने के बाद होगी।

देखें नाम...

डॉ. रमन सिंह- राजनांदगांव

गोमती साय- कुनकुरी

ओपी चौधरी- रायगढ़

बृजमोहन अग्रवाल- रायपुर दक्षिण

पुरंदर मिश्रा- रायपुर उत्‍तर

अमर अग्रवाल- बिलासपुर

अजय चंद्राकर- कुरुद

संयोगिता जूदेव- चंद्रपुर

रंजना साहू- धमतरी

ननकीराम कंवर- रामपुर

केदार कश्‍यप- नारायणपुर

महेश गागड़ा- बीजापुर

सौरभ सिंह- अकलतरा

पुन्‍नू लाल- मुंगेली

धरमलाल कौशिक- बिल्‍हा

अरुण साव- लोरमी

शिवरतन शर्मा- भाटापारा

विजय शर्मा- कवर्धा

अनुज शर्मा- धरसींवा

धर्मजीत सिंह- तखतपुर

खुशवंत दास- आरंग

संपत अग्रवाल- बसना

जानिए...सिंहदेव के खिलाफ कौन होगा बीजेपी प्रत्‍याशी

प्रदेश के डिप्‍टी सीएम और अंबिकापुर सीट से विधायक टीएस सिंहदेव के खिलाफ बीजेपी का प्रत्‍याशी कौन होगा। यह सवाल लगातार उठ रहा है। पार्टी सूत्रों के अनुसार इस सीट पर अभी पेंच है। सिंहदेव लगातार तीन बार से इस सीट पर जीत रहे हैं और बार जीत का अंतर बढ़ता जा रहा है। भाजपा की तरफ से इस सीट पर सिंहदेव के खिलाफ अब तक अनुराग सिंहदेव ही प्रत्‍याशी रहे हैं, लेकिन इस बार पार्टी अनुराग को टिकट नहीं देगी। उनके स्‍थान पर मेजर अनिल सिंह को टिकट देने पर विचार कर रही है।

Full View

Tags:    

Similar News