CG Bilaspur News: कुलपति को भृत्य ने दी धमकी, लेटर में लिखा-रेगुलर करें, नहीं तो बेटे मार देगा....

Update: 2024-01-08 14:19 GMT

बिलासपुर। कुलपति को डाक भेजकर धमकी देने वाले भृत्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी भृत्य ने यूनिवर्सिटी में रेगुलर नहीं होने से नाराज होकर कुलपति को धमकी दी थी। धमकी भरे लेटर में भृत्य ने कुलपति के बेटे को जान से मारने की धमकी दी थी।

दरअसल, ये पूरा मामला थाना कोनी क्षेत्र का है। पंडित सुंदर लाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बंश गोपाल सिंह को एक डाक के द्वारा धमकी दी गई थी। लेटर में आरोपी ने यूनिवर्सिटी में नई भर्ती नहीं करने और कुलपति के पुत्र को जान से मारने की धमकी दी थी।

धमकी भरा पत्र मिलने के बाद कुलपति ने इसकी शिकायत कोनी थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने जांच किया तो पता चला कि लेटर में लिखा नाम और पता फर्जी है। पुलिस ने यूनिवर्सिटी में पदस्थ सभी लोगों से पूछताछ की और हैंडराइटिंग का मिलान किया। इस दौरान पता चला कि छह माह पहले ही विश्वविद्यालय में पदस्थ मानदेय भृत्य संतोष कुमार ने कुलपति से विवाद किया था।

संतोष लगातार खुद को रेगुलर करने का दबाव कुलपति पर बना रहा था। पुलिस ने संदेह के आधार पर उसे हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपी ने लेटर लिखने की बात कबूल की और बताया कि रेगुलर नहीं होने से वो कुलपति से नाराज था। इसलिए लिए उसने धमकी भरा पत्र लिखा था।

Tags:    

Similar News