CG Bijapur News: दुकान के साथ महिला जिंदा जली, पुलिस मामले की जांच में जुटी...

Update: 2023-12-30 06:55 GMT
CG Bijapur News: दुकान के साथ महिला जिंदा जली, पुलिस मामले की जांच में जुटी...
  • whatsapp icon

बीजापुर। दुकान में आग लगने से एक महिला की जलकर मौत हो गई। मृतिका दुकान चलाती थी। आग कैसे लगी अभी ये पता नहीं चल पाया है। मृतिका महिला का नाम सेवंती शिवहरे है।

घटना शुक्रवार की है। नेलसनार थाना क्षेत्र के भैरमगढ़ ग्राम की है। नेलसनार गांव से इंद्रावती जाने वाले मार्ग पर महिला की छोटी सी दुकान थी। महिला रोज की तरह शुक्रवार को भी दुकान पहुंची थी। इस दौरान अचानक से आग लग गई। देखते ही देखते आग इतनी भीषण हो गई कि महिला को बचने का मौका नहीं मिला और पल भर में वो जिंदा जलकर राख हो गई।

दुकान में आग लगता देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। पुलिस के पहुंचते तक महिला और दुकान पूरी तरह से जलकर राख हो चुका था। पुलिस ने महिला के दुकान से महिला की जली हुई लाश निकालकर पीएम के लिए भेज दिया है।

फिलहाल आग कैसे लगी, आग लगने का कारण क्या था या फिर किसी ने शरारत की है, इसकी जांच पुलिस का रही है। वहीं, बीजापुर पुलिस ने इस मामले में कहा है कि आग कैसे लगी या फिर लगाई गई, इसकी जांच की जा रही है।

Tags:    

Similar News