CG बड़ी खबर: कमिश्नर पर पार्षद से हाथापाई और मारपीट का आरोप, भाजपाइयों ने एफआईआर की मांग को लेकर थाना घेरा

Update: 2023-10-14 11:32 GMT

राजनांदगांव। राजनांदगांव नगर निगम कमिश्नर और भाजपा पार्षद के बीच आज जमकर मारपीट हो गई। मारपीट के बाद भाजपा के नेता बसंतपुर थाना पहुंच गए हैं और थाने का घेराव करते हुए आयुक्त के खिलाफ एफआईआर की मांग कर रहे हैं। घटना बसंतपुर थाना क्षेत्र की है। 

भाजपा के पार्षद गगन आईच आज सुबह निगम कमिश्नर अभिषेक गुप्ता के बंगले पहुंचे थे। वे निगम आयुक्त से मांग करने गए थे कि कल से नवरात्रि शुरू हो रही है। उनके वार्ड में एक मंदिर है,जिसका रिपयेरिंग व सुधार कार्य अब तक नहीं हो पाया है, जिसे आज ही पूरा करें। आयुक्त ने बाहर आकर आचार संहिता में बंगले आने पर नाराजगी जताई। पार्षद का आरोप है कि कमिश्नर ने उनके साथ मारपीट की।

घटना के बाद पार्षद गगन आईच के समर्थन में भाजपा के दिग्गज नेता पूर्व सांसद अभिषेक सिंह, जिला भाजपा अध्यक्ष रमेश पटेल, भाजयुमो जिला अध्यक्ष मोनू बहादुर समेत कई भाजपाई थाने पहुंचे है और आयुक्त के खिलाफ एफआईआर के लिए अड़े है। भाजपा पार्षद गगन आईच का कहना है कि विकास कार्यों के लिए वह आयुक्त को फोन करते हैं पर आयुक्त ने उनका नंबर ब्लैक लिस्ट में डाल दिया है। वही निगम कमिश्नर अभिषेक गुप्ता के अनुसार चुनाव आचार संहिता लगा होने के बावजूद पार्षद उनके बंगले में पहुंच गए थे। राजनीतिक पार्टी से जुड़े होने के बाद भी पार्षद ने चुनाव आचार संहिता की मर्यादाओं का ख्याल नहीं किया और बंगले में आकर हंगामा करने लगे। उन्होंने जब सरकारी अवकाश के दिन बंगले में आकर पारिवारिक माहौल खराब नहीं करने की समझाइश दी तो पार्षद ने विवाद शुरू कर दिया।

Full View

Tags:    

Similar News