महामाया सहकारी शक्कर कारख़ाने में सेंट्रल जीएसटी की टीम की दबिश.. फ़ाइलों की जाँच जारी

Update: 2022-02-17 10:40 GMT

सूरजपुर,17 फ़रवरी 2022। महामाया सहकारी शक्कर उत्पादक कारख़ाना में सेंट्रल जीएसटी का दल पहुँचा है और पंक्तियों के लिखे जाने तक विभिन्न फ़ाइलों की जाँच पड़ताल जारी है।

प्रारंभिक तौर पर मिली जानकारी के अनुसार जिसकी अधिकृत पुष्टि नहीं है कारख़ाने में सेंट्रल जीएसटी के साथ ही कुछ अन्य एजेंसियों के सदस्य भी जाँच कार्यवाही में शामिल हैं।

वहीं महामाया सहकारी शक्कर उत्पादक कारख़ाना के प्रबंध निदेशक ने फ़ोन पर बताया है

महामाया सहकारी शक्कर कारख़ाने में सेंट्रल जीएसटी की टीम की दबिश.. फ़ाइलों की जाँच जारी

Similar News