Bilaspur Police Transfer News: एसपी ने बदले 7 टीआई समेत 16 पुलिसकर्मी, आदेश जारी...
police bilaspur
Bilaspur Police Transfer News : बिलासपुर। एसपी संतोष सिंह ने फरवरी माह में जॉइन करने के बाद निरीक्षक स्तर पर पहली बार तबादला आदेश जारी किया है। जारी आदेश में 7 निरीक्षकों समेत 16 पुलिसकर्मियों को बदला गया है। हिर्री टीआई सुनील कुर्रे व कोनी टीआई सुखनंदन पटेल को लाइन भेजा गया है। वही हरविंदर सिंह की एक बार फिर मुख्य धारा में वापसी हुई है। उन्हें हिर्री थानेदार बनाया गया है। ज्ञातव्य है कि इससे पहले एसपी सिंह ने 113 पुलिसकर्मियों की लिस्ट निकाली थी। उसमें एसआई से लेकर आरक्षक तक 113 पुलिसकर्मियों का तबादला किया किया था। देखें आदेश...