Bilaspur Police: छत्तीसगढ़ के इस जिले में ट्रैफिक नियम तोड़ने पर जुर्माना नहीं, लगाई जाती है यातायात की पाठशाला

Update: 2023-03-04 12:19 GMT


Bilaspur Police: बिलासपुर। छत्तीसगढ़ का एक ऐसा जिला है, जहां ट्रैफिक नियम तोड़ने पर जुर्माना नहीं लगाया जाता। बल्कि नियमों का उल्लंघन करने वालों की पाठशाला लगती है। इस पाठशाला में नियम तोड़नों वालों को यातायात की जानकारी दी जाती है। करीब आधे घंटे की इस क्लास में यातायात के संकेतकों, ट्रैफिक-सेंस की जानकारी व नियमों के अनदेखी के दुष्परिणामों के वीडियो दिखाए जा रहे हैं। जी हां, बिलासपुर पुलिस ने यह पहल शुरू की है।


बिलासपुर में इन दिनों ट्रैफिक सुधार को लेकर काम किया जा रहा है। इसके तहत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के लिए हर चौक चौराहों पर यातायात की पाठशाला शुरू की गई है। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि लोगों को यातायात के लिए अवेयर करने यह पहल शुरू की गई है। चौक-चौराहों में यातायात के जवान तैनात हैं, यहां नियमों का उल्लंघन करने वालों को आधे घंटे यातायात की पाठशाला अटेंड करनी होती है। इस पाठशाला के बाद एक मौखिक टेस्ट होता है। इसे पास करने पर जुर्माना नहीं लिया जा रहा। यदि कोई इस टेस्ट को पास नहीं कर पाता तो उन्हें दोबारा आधे घंटे के लिए क्लास अटेंड करना होता है।

 



Tags:    

Similar News