Bilaspur News: नेशनल हाइवे में ब्लैक स्पॉट के चलते हो रही सड़क दुर्घटना, नाराज लोगो ने एनएच दफ्तर में जड़ा ताला...

Update: 2023-06-13 16:03 GMT

Bilaspur News : बिलासपुर। नेशनल हाईवे में ब्लैक स्पॉट के चलते सड़क दुर्घटनाओं में हो रही मौतों को लेकर आज नाराज लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग के कार्यालय में ताला जड़ दिया। नाराज लोग दफ्तर के बाहर धरने में बैठकर नाराजगी व्यक्त करने लगे। घंटो चले प्रदर्शन के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग के दफ्तर में भी काम प्रभावित रहा।

बिलासपुर से रतनपुर होते हुए अंबिकापुर कोरबा जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग में सेंदरी के पास ब्लैक स्पॉट के चलते लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं। रायपुर से आने वाला पेंड्रीडीह बाईपास भी आकर जुड़ती है। जहां पर लगातार सड़क दुर्घटनाओं में लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। जब से यह सड़क चौड़ीकरण होने के बाद नई सड़क बनी है उसके बाद यहां कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। जिसके चलते नाराज होकर लोगों ने नागरिक सुरक्षा मंच के बैनर तले राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थानीय कार्यालय में ताला लगा दिया। और नारेबाजी करने लगे। साथ ही ब्लैक स्पॉट में मौतों के लिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी की जिम्मेदारी तय कर मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग करने लगे।

लगभग 2 घंटे तक चले आंदोलन के बाद नेशनल हाईवे के प्रोजेक्ट हेड अजय ढाल व अन्य अधिकारियों के साथ बाहर आए प्रथम नागरिक सुरक्षा मंच के संयोजक अमित तिवारी समेत प्रदर्शनकारियों से चर्चा की। अमित तिवारी ने प्रोजेक्ट हेड अजय ढाल को बताया कि तकनीकी त्रुटि के चलते सेंदरी में ब्लैक स्पॉट बना हुआ है, जिसके चलते लगातार दुर्घटनाएं हो रही है जिस पर प्रोजेक्ट हेड ने ही तत्काल हाई लेवल स्पीड ब्रेकर बनाए जाने की बात कही और शीघ्र ही अल्टरनेट रोड बनाए जाने का आश्वासन दिया। प्रोजेक्ट हेड ने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया कि शुक्रवार को भी अन्य अधिकारियों के साथ ब्लैक स्पॉट्स का निरीक्षण करेंगे।

Full View

प्रदर्शनकारियों ने अधिकारियों को कहा कि ब्लैक स्पॉट के चलते हुई दुर्घटनाओं में अब तक यहां 18 लोगों की दुर्घटना में मौत हो चुकी है। अगर शीघ्र ही समस्या का निदान नहीं किया गया तो इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा और स्पीड ब्रेकर बनाकर अल्टरनेटिव सड़क नहीं बनाया जाता तो 15 दिनों के बाद वहां चक्का जाम किया जाएगा जिस पर अधिकारियों ने उन्हें जल्द ही कार्य करवाए जाने का आश्वासन दिया है।

Tags:    

Similar News