Bijli Bill Half Scheme: CG बंद नहीं होगी बिजली बिल हाफ योजना: डिप्‍टी सीएम विजय शर्मा ने सोशल मीडिया में वायरल वीडियो की बताई सच्‍चाई

Bijli Bill Half Scheme:

Update: 2023-12-22 08:11 GMT
Bijli Bill Half Scheme: CG बंद नहीं होगी बिजली बिल हाफ योजना: डिप्‍टी सीएम विजय शर्मा ने सोशल मीडिया में वायरल वीडियो की बताई सच्‍चाई
  • whatsapp icon

Bijli Bill Half Scheme: रायपुर। छत्‍तीसगढ़ में पूर्ववर्ती सरकार ने बिजली बिल हाफ योजना लागू की थी। इस योजना के सभी प्रदेश के सभी वर्गों के घरेलू बिजली उपभोक्‍ताओं की 400 यूनिट तक बिजली बिल हाफ की जा रही थी। प्रदेश में सत्‍ता परिवर्तन के साथ इस योजना को लेकर संशय का माहौल बना हुआ है। प्रदेश की भाजपा सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में ऐसा कोई वादा नहीं किया था। ऐसे में इस बात की संभावना लगातार व्‍यक्‍त की जा रही थी कि नई सरकार इस योजना को बंद कर देगी।

इस बीच बिजली बिल हाफ योजना को लेकर डिप्‍टी सीएम विजय शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। कांग्रेस के नेता डिप्‍टी सीएम विजय शर्मा एक वीडियो शेयर कर रहे हैं और कह रहे हैं कि भाजपा की सरकार आते ही बिजली बिल हाफ योजना बंद की जा रही है। कांग्रेस के वीडियो पर डिप्‍टी सीएम शर्मा ने सफाई दी है। उन्‍होंने मीडिया को वही वीडियो दिखाते हुए कहा कि गौर से सुनिए मैं बिजली बिल हाफ योजना बंद करने की बात नहीं कह रहा हूं, मैंने कहा है बिजली हाफ बंद होगा।

डिप्‍टी सीएम शर्मा ने कहा कि कांग्रेस की बिजली बिल हाफ योजना में कई विसंगति है उसे दूर किया जाएगा। डिप्‍टी सीएम शर्मा के इस बयान के बाद उम्‍मीद की जा रही है कि भाजपा सरकार इस योजना को बंद नहीं करेगी। समीक्षा के बाद कुछ बदलाव किया जा सकता है।

देखें डिप्‍टी सीएम विजय शर्मा का वीडियो



 


Tags:    

Similar News