Bastar Naxal Encounter : नारायणपुर, दंतेवाड़ा और बीजापुर के घने जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी, कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर

Bastar Naxal Encounter : कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर मिल रही है. साथ ही उनके शव भी बरामद कर लिए गए है.

Update: 2025-09-05 09:48 GMT

Bastar Naxal Encounter :    बस्तर के नारायणपुर, दंतेवाड़ा और बीजापुर के घने जंगलों में सुरक्षा बल और नक्सलियों के बीच कई घंटे से मुठभेड़ जारी है.  बस्तर पुलिस को बड़े नक्सली लीडर्स की मीटिंग की सूचना मिली. जिस आधार पर सुरक्षा बलों ने बस्तर के जंगलों में गश्ती किया और आख़िरकार उन्हें भारी संख्या में नक्सली नजर आये. पुलिस को आते देख कायर नक्सली भागने लगे और आखिरकार  घने जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच कई घंटों से मुठभेड़ जारी है.


शुरुआती जानकारी में कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर मिल रही है. साथ ही उनके शव भी बरामद कर लिए गए हैं. वहीं पुलिस ने इलाके को पूरी तरह घेर लिया है और सर्चिंग अभियान को और तेज कर दिया है.

 मिली सूचना के आधार पर यह जानकारी मिली थी कि बड़े नक्सली लीडर्स की मीटिंग हो रही है. इसकी पुष्टि के लिए दंतेवाड़ा-नारायणपुर की संयुक्त पुलिस टीम को रवाना किया गया. दंतेवाड़ा एसपी के अनुसार  पुलिस बल को आता देख नक्सली जंगल की ओर भाग खड़े हुए, जिसके बाद दोनों ओर से फायरिंग शुरू हो गई. मुठभेड़ लगभग आधे घंटे से अधिक समय से जारी है.


एसपी गौरव राय ने बताया कि सर्चिंग अभियान में दंतेश्वरी महिला फाइटर, DRG जवान और पुलिस बल की टुकड़ी शामिल है.

Tags:    

Similar News