बिग ब्रेकिंग: बड़ा रेल हादसा: 13 लोगों की मौत, 50 जख्मी, दो ट्रेनों की आपस में टक्कर

Update: 2023-10-30 03:13 GMT

नईदिल्ली। आंध्र प्रदेश में दर्दनाक ट्रेन हादसा हो गया। दो ट्रेनों की आपस में भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में 13 यात्रियों की मौत हो गई। 50 से ज्यादा जख्मी हो गए। घटना आंध्र प्रदेश के विजय नगर की है। मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है।

जानकारी के मुताबिक, विशाखापत्तनम-रायगड़ा पैसेंजर स्पेशल ट्रेन ने विशाखापत्तनम-पलासा पैसेंजर एक्सप्रेस को पीछे से टक्कर मार दी। इस दुर्घटना के बाद ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। टक्कर कंटाकापल्ले और अलमांडा रेलवे स्टेशनों के बीच हुई।

रेल मंत्रालय के अधिकारियों ने मीडिया से कहा कि जिस ट्रेन से पीछे से टक्कर हुई, उसके ड्राइवर ने सिग्नल मिस कर दिया था। इस वजह से घटना हुई। फिलहाल घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक ‘ड्राइवर ने लाल सिग्नल पार कर लिया। यह पीछे से हुई टक्कर थी। सामने वाली लोकल ट्रेन बहुत धीमी गति से थी, जिस वजह से ये हादसा हुआ।

Tags:    

Similar News