Amethi Accident News: शव लेकर निकली एम्बुलेंस बनी मौत की सवारी! जानिए आखिर कैसे गई 5 लोगों की जान
एक तेज रफ्तार एम्बुलेंस खड़े पिकअप से जा टकराई। इस हादसे में एम्बुलेंस सवार पांच लोगों की मौत हो गई है। वहीं एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
Amethi Accident News: अमेठी: उत्तर प्रदेश के अमेठी से एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है, जहां एक तेज रफ्तार एम्बुलेंस खड़े पिकअप से जा टकराई। इस हादसे में एम्बुलेंस सवार पांच लोगों की मौत हो गई है। वहीं एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हाईवे पर मची चीख-पुकार
यह हादसा पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर माइल स्टोन संख्या 59.70 के पास हुआ। बताया जा रहा है कि युवक राजकुमार शर्मा अपने दो रिश्तेदारों के साथ पिता का शव लेकर हरियाणा से बिहार लेकर जा रहा था। तभी पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर माइल स्टोन संख्या 59.70 के पास सड़क पर खड़े पिकअप से एम्बुलेंस टकरा गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि एम्बुलेंस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद हाईवे पर चीख-पुकार मच गई।
20 मीनट तक तड़पे चालक-सहयोगी
मौके पर पहुंचे राहगिर और स्थानिय लोगों ने 4 लोगों को जैसे-तैसे बाहर निकाला, लेकिन ड्राइवर और आगे सीट पर बैठा शख्स अंदर फंसा रह गया। दोनों कम से कम 20 मीनट तक तड़पते रहे। जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, इधर पुलिस और यूपीडा की टीम ने दरवाजा तोड़कर दोनों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। घटना के बाद चारों लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं एक युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है। जिसका इलाज अस्पताल में जारी है।
एम्बुलेंस में लेकर जा रहे थे शव
जानकारी के मुताबिक, गुड़गांव में रामिस्त्री का काम करने वाले अशोक कुमार की हरियाणा में मंगलवार एक्सीडेंट में मौत हो गई थी, सूचना के बाद पहुंचा बेटा राजकुमार शर्मा पिता के शव को अपने दो रिश्तेदार के साथ एम्बुलेंस में लेकर जा रहा था। तभी एम्बुलेंस पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर माइल स्टोन संख्या 59.70 के पास हादसे का शिकार हो गया।